चार लोगों को वर्क वीजा का झासा देकर विजिटर वीजा पर भेजा दुबई, लाखों ठगे

चार लोगों के साथ लाखों ठगी का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 01:28 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:10 AM (IST)
चार लोगों को वर्क वीजा का झासा देकर विजिटर वीजा पर भेजा दुबई, लाखों ठगे
चार लोगों को वर्क वीजा का झासा देकर विजिटर वीजा पर भेजा दुबई, लाखों ठगे

जागरण संवाददाता, होशियारपुर: चार लोगों के साथ लाखों ठगी का मामला सामने आया है। विदेश भेजने और वहा पर बढि़या कंपनी में नौकरी दिलाने का झासा देकर ट्रैवल एजेंट ने उन्हें विजिटर वीजा पर विदेश भेज दिया और जब विदेश जाकर ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया तो ट्रैवल एजेंट उन्हें नौकरी दिलाने से मुकर गया और परेशान होकर उनको वापस लौटना पड़ा।

वापस लौट कर जब उन्होंने ट्रैवल एजेंट से बात की तो एजेंट ने पैसे वापस करने से साफ मना कर दिया। जब ठगी के शिकार पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो पुलिस ने भी उनकी एक नहीं सुनी।

अपने साथ हुई ठगी के बारे में जानकारी देते हुए इंसाफ के लिए ठोकरें खा रहे विजय शकर, कैलाश यादव, चंद्रपाल व राजू ने बताया कि होशियारपुर के एक ट्रैवल एजेंट गोपाल कृष्ण ने उन्हें विदेश में सेटल करने के लिए उनसे 65-65 हजार रुपये लिए थे। ट्रैवल एजेंट ने यह वादा किया था कि उन्हें वह वर्क वीजा पर विदेश भेजेगा और वहा पर कंपनी में नौकरी भी लगवा देगा। यही नहीं वेतन भी बढि़या होगा, रहना खाना सब कंपनी का होगा। इसी झासे में आकर उन्होंने ट्रैवल एजेंट को पैसे दे दिए। जिसके बाद ट्रैवल एजेंट गोपाल कृष्ण ने आजकल-आजकल का लारा लगाना शुरू कर दिया। सबसे बड़ा सवाल इस मामले में यह है कि उक्त ट्रैवल एजेंट के पास कोई लाइसेंस ही नहीं था और कमीशन के चक्कर में मजदूरों को ठग गया। सभी यूपी के उन्नाव जिला के रहने वाले हैं। एजेंट ने दुबई पहुंचते ही नौकरी दिलाने से कर दिया मना

फगवाड़ा चौक होशियारपुर में गोपाल कृष्ण नाम के ट्रैवल एजेंट ने इस दौरान फोन पर विजय शकर व चंद्रपाल को बताया कि उनका वीजा लग गया है और वह जल्द ही विदेश जाने की तैयारी करें। ट्रैवल एजेंट ने उन्हें दुबई भेज दिया। वहा पर जाकर उन्हें पता चला कि उनका वीजा वर्क का नहीं है बल्कि विजिटर है। विजटर वीजा भी चंद दिन का है। जब उन्होंने ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया तो उसने नौकरी दिलाने से साफ मना कर दिया। विजय शकर ने बताया कि वह लगभग 15 दिन भूखे प्यासे वहा पर घूमकर अपने कुछ जानकारों से उधार पैसे लेकर वापस लौट आए। मैं तो गया भी नहीं, मेरे पैसे वैसे ही ठग लिए : कैलाश

इसी ट्रैवल एजेंट गोपाल कृष्ण की ठगी के शिकार कैलाश चंद्र ने बताया कि जब विजय शकर व चंद्रपाल वापस लौट आए और सारी बात बताई तो उसने गोपाल कृष्ण से संपर्क किया। जिस पर गोपाल कृष्ण ने उसे भी अपने झासे में लिया और कहा कि तुम्हारा वीजा लग गया है। जब उसने वीजा देखा तो वह भी विजिटर था। उसने विजिटर वीजा पर विदेश जाने से मना कर दिया और पैसे वापिस करने के लिए कहा तो उसने पैसे देने से मना कर दिया। जिस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी। कैलाश यादव ने बताया कि उसने जो पैसे ट्रैवल एजेंट को दिए हैं वह भी ब्याज पर उधार लेकर दिए हैं। अब उधार देने वाले पैसे माग रहे हैं। मामला नहीं किया दर्ज, राजीनामे का बना रहे दबाव

पीड़ितों ने बताया कि इस मामले में शिकायत पुलिस को दी थी, लेकिन उस पर भी कोई हल नहीं हुआ। पुलिस ने अभी तक मामला भी दर्ज नहीं किया। और राजीनामा के बात चला रहे हैं। चंद्रपाल ने बताया कि जब उसने एक पुलिस मुलाजिम से बात की तो उसने कहा कि 10 हजार रुपये में राजीनामा कर लो जोकि सरेआम धक्का है। चूंकि वह यूपी से हैं और ट्रैवल एजेंट होशियारपुर का ही रहने वाला है। इसलिए पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही। पीड़ितों ने इस मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है। हमारा मामला पुलिस के पास है, मैंने काम बंद कर दिया: ट्रैवल एजेंट

जब ट्रैवल एजेंट गोपाल से बात की तो उसने साफ कह दिया कि उसका मामला पुलिस के पास है। उसने अब काम भी छोड़ दिया है। पूछे जाने पर कि क्या उसके पास लाइसेंस था तो उसने साफ मना कर दिया कि वह किसी अन्य एजेंट के लिए काम करता था। उसके पास कोई लाइसेंस नहीं है। यदि इन्होंने कोई बात करनी है तो पुलिस के सामने करें।

chat bot
आपका साथी