सीएए पंजाब में लागू करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

नागरिकता संशोधन एक्ट को पंजाब में जल्द लागू करने की मांग को लेकर वीरवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान संजीव मिन्हास की अध्यक्षता में एसडीएम मुकेरियां के माध्यम से पंजाब के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 12:06 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 06:12 AM (IST)
सीएए पंजाब में लागू करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
सीएए पंजाब में लागू करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : नागरिकता संशोधन एक्ट को पंजाब में जल्द लागू करने की मांग को लेकर वीरवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान संजीव मिन्हास की अध्यक्षता में एसडीएम मुकेरियां के माध्यम से पंजाब के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस दौरान जिला प्रधान संजीव मिन्हास, जंगी लाल महाजन, अजय कौशल सेठू, संदीप मिन्हास आदि ने कहा कि जिस प्रकार मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने बयान दिया है कि वह पंजाब में नागरिकता संशोधन एक्ट को पंजाब में लागू नहीं करेंगे। बहुत ही असंवैधानिक है। सीएए को पंजाब में लागू न करने की बात करना बहुत ही निदनीय है। पंजाब के हिदू, सिख समाज ने 1947 के बटवारे में सबसे अधिक कष्ट सहे तथा पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बंग्लादेश में सताए गए हजारों सिख और हिदू शरणार्थियों को जिस प्रकार कई दशकों से मुश्किल से अपना जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है। इस दौरान भाजपा मुकेरियां के हलका इंचार्ज जंगीलाल महाजन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप मिन्हास, अजय कौशल सेठू, सतपाल शास्त्री, मंडल अध्यक्ष राजेश वर्मा, पूर्व सरपंच कश्मीर लाल, बलवीर सिंह, राजू बलगन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी