मनोहर लाल ने नायब तहसीलदार का पदभार संभाला

तहसील कांप्लेक्स में नए नायब तहसीलदार मनोहर लाल ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 04:56 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 06:12 AM (IST)
मनोहर लाल ने नायब तहसीलदार का पदभार संभाला
मनोहर लाल ने नायब तहसीलदार का पदभार संभाला

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : तहसील कांप्लेक्स में नए नायब तहसीलदार मनोहर लाल ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान स्थानीय तहसील कांप्लेक्स में कार्यरत समूह स्टाफ कर्मचारियों, क्लर्कों व शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने स्वागत किया। इस दौरान नव नियुक्त नायब तहसीलदार तलवाड़ा मनोहर लाल ने उनका इस स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह कुछ वर्षों पूर्व तलवाड़ा सब तहसील में रीडर के पद पर आसीन रहे और इसी तरह से वह एसडीएम मुकेरियां, एसडीएम दसूहा के अलावा डीसी होशियारपुर के कार्यालय में बतौर सुपरिंटेंडेंट व रीडर टू डीसी होशियारपुर के पदों पर आसीन रह चुके हैं। इस दौरान नायब तहसीलदार के तौर पर तलवाड़ा में पहली ही नियुक्ति है। हालांकि इस पद पर आसीन रहे गुरसेवक चंद का तबादला तलवाड़ा से कपूरथला हो गया है।

इस मौके पर पटवारी बलवीर चंद, धीरज आनंद, बिल्लू, नीरज कुमार, अजय परमार, पूर्व सरपंच रामनंगल, परमजीत सिंह, हरदीप कुमार रीडर, सौरभ कुमार, सचिन कुमार, कृष्ण कुमार, आरसी पवन कुमार, इंद्रजीत सिंह बिल्ला, चमन लाल व कैप्टन वचित्र सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी