जिला कचहरी में वकीलों ने की काम छोड़ हड़ताल

पिछले कुछ समय से वकीलों की यह मांग कि जिला कचेहरी और सभी डिवीजनों में पांच दिन का काम किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:09 AM (IST)
जिला कचहरी में वकीलों ने की काम छोड़ हड़ताल
जिला कचहरी में वकीलों ने की काम छोड़ हड़ताल

संवाद सहयोगी, होशियारपुर: पिछले कुछ समय से वकीलों की यह मांग कि जिला कचेहरी और सभी डिवीजनों में पांच दिन का काम किया जाए पर माननीय हाईकोर्ट की तरफ से कोई भी फैसला नहीं आने पर शनिवार को जिला कचेहरी में बार कौंसिल अध्यक्ष धर्मिंद्र जज की अध्यक्षता में एक दिन का काम छोड़ हड़ताल का ऐलान किया गया जिसके चलते सभी वकीलों ने शनिवार को कलम छोड़ हड़ताल करके कामकाज ठप्प रखा। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन धर्मिंद्र जज ने कहा कि उनकी पहली मांग यह है कि पंजाब एण्ड हाईकोर्ट की तरज पर जिला कचेहरी और सब डिवीजनों में भी पांच दिन का काम किया जाए और शनिवार और रविवार का अवकाश घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि उनकी यह भी मांग है कि कुछ समय पहले कुछ थाने होशियारपुर से कचेहरी से निकाल कर गढ़शंकर और दसूहा कचहरी में मिला दिए गए है, उन सभी गांवों को फिर से होशियारपुर कचेहरी में ही शामिल किया जाए। इस अवसर पर उनके साथ सचिव दीपक शर्मा, उप-प्रधान पीएस पल्लव, रुपिका कंवर, कुलदीप सिंह, आरके ढाडा, प्रदीप गुनेरिया, नवीन जैरथ, राजवीर सिंह, हरिद्र सिंह फ्लोरा, पूर्व प्रधान जिला बार एसोसिएशन रणजीत कुमार किट्टी, दिलराज सिंह के साथ अन्य वकील शामिल थे।

chat bot
आपका साथी