लविश ने 90 फीसद अंक लेकर पाया दूसरा स्थान

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में होशियारपुर के प्राइवेट स्कूल एसएवी जैन-डे बोर्डिंग स्कूल के ग्याहरवीं कक्षा के लविश कतियाल ने 90 प्रतिशत अंक लेकर जिले में दूसरा स्थान।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 11:42 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 11:42 PM (IST)
लविश ने 90 फीसद अंक लेकर पाया दूसरा स्थान
लविश ने 90 फीसद अंक लेकर पाया दूसरा स्थान

जेएनएन, होशियारपुर : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में होशियारपुर के प्राइवेट स्कूल एसएवी जैन-डे बोर्डिंग स्कूल के ग्याहरवीं कक्षा के लविश कतियाल ने 90 प्रतिशत अंक लेकर जिले में दूसरा स्थान। तिलक कतियाल ने बताया कि उन्हें उनके बेटे को देख कर गर्व महसूस हो रहा है कि उसका मोबाइल में व वे वजह इधर उधर घूमने में कोई भी दिलचस्पी नहीं है। बस पढ़ाई ही उसका मुख्य उद्देश्य रही है, उसका सपना है कि अच्छे अंक लेकर आईएएस की तैयारी कर उच्च पद हासिल करना उसकी जिदगी का मकसद है।

chat bot
आपका साथी