स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू करे केंद्र

होशियारपुर केंद्रीय ट्रेड यूनियन व कुल हिद खेत मजदूर यूनियन के आह्वान पर मजदूर यूनियन ने एक रैली निकाल मिनी सचिवालय होशियारपुर के मुख्य गेट के पास प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 09:50 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 09:50 PM (IST)
स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू करे केंद्र
स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू करे केंद्र

संवाद सहयोगी, होशियारपुर: केंद्रीय ट्रेड यूनियन व कुल हिद खेत मजदूर यूनियन के आह्वान पर मजदूर यूनियन ने एक रैली निकाल मिनी सचिवालय होशियारपुर के मुख्य गेट के पास प्रदर्शन किया। रैली की अध्यक्षता सीटू के जिला प्रधान कमलजीत सिंह राजपुर , इंटक से महिद्र नाथ जिला कौंसिल मेंबर सीपीआइ व सीटीयू की तरफ से गंगा प्रसाद स्टेट प्रधान निर्माण मजदूर यूनियन ने की । इस दौरान किसान सभा के नेता चैंचल सिंह, कुल हिद खेत मजदूर यूनियन के नेता रणजीत सिंह चौहान और जनवादी स्त्री सभा की पंजाब प्रधान सुभाष मट्टू भी मौजूद थीं। इस मौके पर सभी ने केंद्र और पंजाब सरकार से माग की स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू की जाए और उनकी मांगों का समय पर हल किया जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में धरने प्रदशर्न को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर नितिन कुमार, प्रधान दर्जा चार मुलाजिम यूनियन, मनजीत कौर, जसविदर कौर ढाडा, रछपाल सिंह नेता चौकीदार यूनियन, चरनजीत सिंह चठयाल, शमशेर सिंह कमाही देवी, आशानंद, मनजीत कौर, परम लटा, बरिजपाल, लोकतांत्रिक किसान सभा सचिव दविदर सिंह , हरभजन सिंह अटवाल, गुरमीत सिंह होशियारपुर, बलविन्दर सिंह ऑटो यूनियन व सुरजीत सिंह मेहटियाना आदि भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी