श्री गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में सजाया कीर्तन दरबार

दसूहा श्री गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में गांव संसारपुर में कीर्तन दरबार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Feb 2018 05:38 PM (IST) Updated:Sun, 04 Feb 2018 05:38 PM (IST)
श्री गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में सजाया कीर्तन दरबार
श्री गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में सजाया कीर्तन दरबार

संवाद सहयोगी, दसूहा

श्री गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में गांव संसारपुर में कीर्तन दरबार सजाया गया। श्री गुरु रविदास सोसायटी के प्रधान गुरु गुरबख्श ¨सह के नेतृत्व में आयोजित इस कीर्तन दरबार में इलाके की संगत ने दरबार में शीश नवाया। इस अवसर पर रागी जत्थे द्वारा गुरु की बाणी का उच्चारण कर आई संगत को निहाल किया गया।

कथावाचक भाई रणजीत ¨सह ने संगत को गुरु द्वारा बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि गुरु रविदास जी एक समान समाज चाहते थे। वह सभी को खुश देखना चाहते थे। गुरु रविदास जी समाज में फैली कुरीतियों के विरोधी थे। वह कुप्रथाओं को समाप्त कर समतामूलक समाज बनाना चाहते थे। कीर्तन दरबार के बाद गुरु का अटूट लंगर भी लगाया गया।

इस अवसर पर प्यारे लाल, ज्योति राम, सरवण ¨सह, गुरनाम ¨सह, रणजीत ¨सह, बच्चन ¨सह, तेजा राम, राज कुमार, जो¨गदर ¨सह, कपिल देव, चरणजीत ¨सह, जगदीश ¨सह, जोगिन्दर ¨सह, राज कुमार, राकेश कुमार, अमर ¨सह, जगदेव ¨सह, गुचरण ¨सह, बिट्टू, राज राय, र¨वदर ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी