जगत ज्योति पब्लिक स्कूल में करवाई मेहंदी प्रतियोगिता

जगत ज्योति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल उस्मान शहीद में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पांचवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 10:28 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 10:28 PM (IST)
जगत ज्योति पब्लिक स्कूल में करवाई मेहंदी प्रतियोगिता
जगत ज्योति पब्लिक स्कूल में करवाई मेहंदी प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, दसूहा : जगत ज्योति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल उस्मान शहीद में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पांचवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने एक-दूसरे के हाथों पर सुंदर डिजाइनों में मेहंदी लगाकर सबका मन मोह लिया। प्रतियोगिता आकर्षक डिजाइन थीम पर आधारित थी। इस प्रतियोगिता के पहले ग्रुप आठवीं से 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान पर रौशनी व मनलीन रही। दूसरे स्थान पर जसप्रीत व हरविदर रही। तीसरे स्थान पर अनमोल व पूनम रही। दूसरे ग्रुप में पांचवी से सातवीं कक्षा तक में प्रथम स्थान पर अर्शदीप व दविदर कौर, दूसरे स्थान पर नवनीत कौर व राजदीप रहे, तीसरे स्थान पर एकमप्रीत, लवदीप व नवप्रीत कौर रहे। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर इकबाल सिंह चीमा, चेयरमैन रविदरपाल सिंह चीमा व स्कूल प्रिसिपल शमिता ने बच्चों की इस कला पर खुशी प्रकट की व बधाई दी। मौके पर स्कूल स्टाफ सदस्य सोनिया, गुरमीत कौर, विजय लक्षमी, पूनम, चरणजीत, रमेश आदि उपस्थित थे। आशादीप आईलेट्स सेंटर में करवाई मेहंदी प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, दसूहा : आशादीप आईलेट्स सेंटर में मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में सेंटर के छात्राओं ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता करवाचौथ के त्योहार के संदर्भ में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आशादीप आइलेट्स सेंटर के चेयरमैन लाला राजिदर प्रसाद व डायरेक्टर केवल अरोड़ा ने सभी को त्योहार की शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लवप्रीत कौर व सुकीर्ति राणा, दूसरे स्थान पर सुरभी व अमनदीप, तीसरे स्थान पर सिमरनदीप कौर रही। प्रतियोगिता का परिणाम सेंटर के प्रिसिपल चंदा अरोड़ा ने सभी को सुनाया। प्रतियोगिता में विजेताओं को इनाम भी वितरित किए गए। इस मौके पर सेंटर के छात्र व स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी