महामाई की भेंटों पर झूमे श्रद्धालु

जगदंबे नौजवान सभा के प्रधान केवल अरोड़ा की अगुवाई में सालाना जागरण समागम का भव्य आयोजन करवाया गया। इस जागरण में पंजाब के मशहूर गायकों और कलाकारों ने माता की भेंटें सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस जागरण में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सु¨रदर ¨सह ठेकेदार उपस्थित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:10 PM (IST)
महामाई की भेंटों पर झूमे श्रद्धालु
महामाई की भेंटों पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, माहिलपुर : जगदंबे नौजवान सभा के प्रधान केवल अरोड़ा की अगुवाई में सालाना जागरण समागम का भव्य आयोजन करवाया गया। इस जागरण में पंजाब के मशहूर गायकों और कलाकारों ने माता की भेंटें सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस जागरण में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सु¨रदर ¨सह ठेकेदार उपस्थित हुए। इस जागरण समागम की प्रधानगी किशोर कुमार, बलराम चंद, राजीव बस्सी, राजकुमार, अनिल अग्रवाल उर्फ हैपी, अंकित खन्ना, मुनीत खन्ना, माहिलपुर नगर कौंसल की प्रधान रणजीत कौर ने की।

समागम की शुरुआत मशूहर गायक विक्की बादशाह ने करते हुए जागरण में उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके द्वारा पेश किए भजनों पर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। गायक कलाकारों ने भजनों द्वारा भ्रूणहत्या और सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध प्रहार करते हुए लोगों को जागुरक किया। उसके बाद जासमीन अख्तर एंड पार्टी, मनी लाड़ला और बलजीत बल्ली एंड पार्टी ने अपने पेश किए भजनों से जागरण में आए श्रद्धालुओं को बैठे रहने पर मजबूर कर दिया।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सु¨रदर ¨सह ने जागरण का आयोजन करने के लिए प्रधान केवल अरोड़ा और कमेटी मेंबर्स का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से नई पीढ़ी को धर्म के संबंध में जानकारी हासिल होती है और वह गलत कार्य करने से डरते हैं। इस समागम में सतबीर ¨सह संता, रामजी दास, अवतार ¨सह बाहोवाल, अशोक कुमार राणा, हरप्रीत ¨सह बैस, महेश कुमार, रामा हरजीव, सतीश करनवाल, डॉ. जस्सी सैनी, राजकुमार ठाकुर, अमरजीत ¨सह संधी, पंडित सु¨रदर शर्मा, म¨हदर पाल, न¨रदर मोहन ¨नदी, पूनम तनेजा कौंसलर, रीटा रानी कौंसलर, मखन ¨सह कौंसलर, तारा ¨सह बड़ेच, न¨रदर नरुला, तिलक राज, सुभाष गौतम, सुख¨वदर ¨सह, संदीप कुमार, वरुण कुमार, हनी सतीजा, विशु सतीजा, राजीव कुमार और भारी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी