वॉलीबॉल व कबड्डी के मैच शुरू

सीमा सुरक्षा बल खड़कां कैंप में इंटर फ्रंटियर वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 11:39 PM (IST)
वॉलीबॉल व कबड्डी के मैच शुरू
वॉलीबॉल व कबड्डी के मैच शुरू

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : सीमा सुरक्षा बल खड़कां कैंप में इंटर फ्रंटियर वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें सीमा सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर जनरल संजीव भनोट मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने प्रतियोगिता में अलग अलग स्थानों से भाग लेने आई टीमों की हौसला अफजाई कर बधाई दी और जीत के लिए खिलाड़ियों को आशीर्वाद भी दिया। उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सहायक प्रशिक्षण केंद्र खड़कां सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख प्रशिक्षण केंद्रों में से एक है। यहां न केवल पुरुष बल्कि महिला प्रशिक्षणार्थियों को भी प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल के दस सीमांत मुख्यालयों के 340 अधिकारी और कार्मिक बतौर प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर उन्होंने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। खेल खिलाड़ियों और जवानों की शारीरिक क्षमता को बढ़ाने में जहां मदद करते हैं। वहीं अनुशासन और सहानुभूति को भी आत्मसात करवाना सिखाते हैं। सीमा सुरक्षा बल का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में बहुत योगदान रहा है। इस बल के दो खिलाड़ियों को पदम श्री और 17 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। मौके पर कमांडेंट एसएस मंड, कमल भगत एडीएम, रवि भूषण टीआरजी और डिप्टी कमांडेंट सुरेंदर पाल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी