पुलिस के सिरदर्द बने कुख्यात गैंगस्टर जप्पी व बिंदर गिरफ्तार, पांच पिस्तौल बरामद

लंबे समय से जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बने दो गैंगस्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पिस्तौल व नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 02 Jul 2019 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2019 08:37 PM (IST)
पुलिस के सिरदर्द बने कुख्यात गैंगस्टर जप्पी व बिंदर गिरफ्तार, पांच पिस्तौल बरामद
पुलिस के सिरदर्द बने कुख्यात गैंगस्टर जप्पी व बिंदर गिरफ्तार, पांच पिस्तौल बरामद

जेएनएन, होशियारपुर। लंबे समय से जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बने दो गैंगस्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से पांच पिस्तौल, 141 कारतूस, बड़ी मात्रा में नशीला पाउडर, लूटी गई नकदी, मोबाइल भी बरामद हुए हैं। गैंगस्टरों की पहचान मनजीत सिंह उर्फ जप्पी उर्फ चप्पी निवासी हंदोवाल व बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर निवासी भीलोवाल के रूप में हुई है। ये वही गैंगस्टर हैं, जिन्होंने नौ नवंबर 2018 को कोटफतूही के समीप पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाई थीं। पुलिस ने लूटपाट की पांच वारदातों की गुत्थी भी सुलझा ली है।

एसएसपी जे इलनचेलियन ने बताया कि सूचना मिली थी कि गैंगस्टर जप्पी और बिंदर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सफेद रंग की सफारी में टांडा जा रहे हैं। इस पर हरकत में आई पुलिस ने सोमवार को रात में जाजा चौक, टांडा के समीप नाकेबंदी कर दी।

वहां से गुजर रही सफेद रंग की सफारी (पीबी-08सीके-0515) को रोक तलाशी ली तो उसमें पांच पिस्तौल, 141 कारतूस 30 ग्राम हेरोइन, 320 ग्राम नशीला पाउडर, एक लैपटॉप, 2 लाख, 57 हजार, 200 रुपये नकदी, छह मोबाइल फोन बरामद हुए। युवकों की पहचान गैंगस्टरों बिंदर व जप्पी के रूप में हुई। पुलिस ने थाना टांडा में इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।

कई आपराधिक मामले दर्ज हैं

गैंगस्टर बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर के खिलाफ चब्बेवाल थाना में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि बंगा में एक मामला दर्ज है। इसके अलावा गैंगस्टर मनजीत सिंह उर्फ जप्पी के खिलाफ भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

लूटपाट और नशा तस्करी भी करते थे आरोपित

दोनों गैंगस्टरों के गिरोह में और भी सदस्य हैं। यह गैंगस्टर लूटपाट करने के अलावा नशीला पाउडर की भी तस्करी करते थे। पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन्होंने और कौन-कौन सी वारदातों अंजाम दिया है। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी