करदाताओं से आयकर समय पर जमा करवाने का आग्रह

आयकर विभाग होशियारपुर ने प्रधान आयकर आयुक्त डॉ. सिम्मी गुप्ता के निर्देशों पर आउटरीच कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 05:12 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:07 AM (IST)
करदाताओं से आयकर समय पर जमा करवाने का आग्रह
करदाताओं से आयकर समय पर जमा करवाने का आग्रह

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : आयकर विभाग होशियारपुर ने प्रधान आयकर आयुक्त डॉ. सिम्मी गुप्ता के निर्देशों पर आउटरीच कार्यक्रम करवाया। आउटरीच कार्यक्रम में शहर के विभिन्न व्यापार एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता संयुक्त आयकर आयुक्त होशियारपुर रेंज रविदर मित्तल ने की। इस दौरान अधिकारियों ने करदाताओं को कर उचित समय पर जमा करवाने का आग्रह किया।

उन्होंने यह परामर्श दिया कि अपनी आय से पहले एडवांस टैक्स जमा करवा कर बाद में उसका अन्य कामों के लिए उपयोग करें। वहीं जिन्होंने अपने आयकर की रिटर्न नहीं भरी है, वह 31 मार्च तक भर दें। विभाग के पास असीमित जानकारी है, जिस पर विभाग के अधिकारी काम कर रहे हैं।

इस दौरान अधिकारियों ने आयकर दाताओं की समस्याओं को भी सुना गया। कर देशवासियों की सुरक्षा, जीविका, शिक्षा, चिकित्सा सुविधा व वैज्ञानिक अनुसंधान की आवश्कयता की पूर्ति के लिए उपयोग किया जाता है। उन्होंने आग्रह किया कि सभी करदाता 31 मार्च तक अपना कर ईमानदारी से जमा करवा दें। इस मौके पर उप आयकर आयुक्त मनदीप सिंह परमार, आयकर अधिकारी तरसेम लाल व प्रतिभा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी