सुलेख व री¨डग मुकाबलों में झांस के छात्र रहे अव्वल

टांडा उड़मुड़ शिक्षा विभाग के निर्देश पर शिक्षा ब्लॉक टांडा-1 में करवाए ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Feb 2018 05:25 PM (IST) Updated:Sun, 18 Feb 2018 05:25 PM (IST)
सुलेख व री¨डग मुकाबलों में झांस के छात्र रहे अव्वल
सुलेख व री¨डग मुकाबलों में झांस के छात्र रहे अव्वल

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़

शिक्षा विभाग के निर्देश पर शिक्षा ब्लॉक टांडा-1 में करवाए गए पंजाबी, ¨हदी व अंग्रेजी के सुलेख और री¨डग मुकाबलों में सरकारी एलीमेंट्री स्कूल झांस के छात्रों ने अपने प्रदर्शन से 6 वर्गो में पहला स्थान हासिल किया। ये मुकाबले ब्लॉक शिक्षा अधिकारी टांडा-1 बल¨वदर कौर के नेतृत्व में ब्लॉक शिक्षा दफ्तर डल्ला में करवाए गए।

इन मुकाबलों में पांचवीं कक्षा के अमितोज ने पंजाबी री¨डग में पहला, क्रांतिका शर्मा ने ¨हदी री¨डग में पहला और नमन वशिष्ट ने अंग्रेजी री¨डग में पहला स्थान हासिल किया।

इसी तरह पांचवी कक्षा के अमितोज ¨सह ने पंजाबी सुलेख में, चौथी कक्षा की हरलीन कौर ने ¨हदी सुलेख में और दूसरी कक्षा की पविततरपाल कौर ने अंग्रेजी सुलेख में पहला स्थान हासिल किया।

इसके साथ ही स्कूल के अध्यापिका मंजीत कौर ने अध्यापक वर्ग के पंजाबी सुलेख मुकाबले दूसरा स्थान हासिल किया। जीत हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर बलजीत कौर खख, मंजीत कौर, न¨रदर अरोड़ा, रा¨जदर कुमार, राज¨वदर, सुख¨मदर, व¨रदर कुमार, ह¨रदरपाल ¨सह, परमजीत, हरदीप ¨सह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी