मुकेरिया के आधा दर्जन गावों में हो रहा खनन, सरकारी तंत्र बना अंजान

सुप्रीम कोर्ट व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बावजूद खनन माफिया नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से खनन को अंजाम दे रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 11:26 PM (IST)
मुकेरिया के आधा दर्जन गावों में हो रहा खनन, सरकारी तंत्र बना अंजान
मुकेरिया के आधा दर्जन गावों में हो रहा खनन, सरकारी तंत्र बना अंजान

सचिन शर्मा, मुकेरिया

सुप्रीम कोर्ट व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बावजूद खनन माफिया नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से खनन को अंजाम दे रहा है। सब कुछ जानते हुए सरकारी तंत्र अंजान है। खनन का यह खेल मुकेरिया के गाव धामिया, संधवाल, नौशहरा, सिंबली, खुंडा कुलिया, काजी पीर आदि गावों व आसपास के इलाकों में चल रहा है। खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं और सरकारी तंत्र सब कुछ जानते हुए भी कार्रवाई नहीं कर रहा है। विधानसभा चुनावों से पहले काग्रेस ने खनन को मुद्दा भी बनाया था, लेकिन अपनी सरकार आने के बाद काग्रेसी भी गहरी नींद में सो गए हैं।

करीबन आधा दर्जन गावों में सरेआम माफिया अपना कहर बरपा रहा है। अब, काग्रेसी भी कानों में तेल डालकर चुप्पी साध लिए हुए हैं। माइनिंग है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही। मार्इंनग का अवैध खेल कुछ कांग्रेसी लीडरों के आशीर्वाद व अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है और क्रशर मालिक खूब चादी कूट रहे हैं। मुकेरिया के इन गावों में हो रहा अवैध खनन

धामिया

संधवाल

नौशहरा

सिंबली

खुंडा कुलिया

काजी पीर। शाम ढलते ही शुरू हो जाता है खनन

पड़ताल करने पर मालूम पड़ा है कि शाम ढलते ही क्रशर चालू हो जाते हैं, जो रात भर चलते हैं। अगर बात की जाए मुकेरिया में पड़ते गाव धामिया के नजदीक की तो यहा कुछ माह पहले पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोर्त ंसह सिद्धू दौरा करके गए थे। सिद्धू का दौरा भी खानापूर्ति वाला साबित हुआ है। विपक्ष के नेता लगाते थे धरने

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि लोग व विपक्ष के नेता पहले विरोध प्रदर्शन कर धरना लगाते थे। अब वह नेता खामोश क्यों बैठे हैं। क्षेत्र में चर्चा है कि पहले गठबंधन सरकार के नेताओं को जो महीना जाता था, अब मौजूदा सरकार के नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों को जा रहा है। अब इसके भाव भी दोगुना हो गए हैं। प्रदूषण से लोग प्रभावित

गाव संधवाल व आसपास के गावों में कई क्रशर बेखौफ चल रहे है। इन गावों के आसपास करीब 50 -70 फुट तक से भी गहरी माइनिंग हो रही है। इससे क्षेत्र के धामिया, नौशहरा, सिंबली, संधवाल, खुंडा कुलिया, काजीपीर आदि कई गावों के लोग प्रदूषण से प्रभावित हो रहे हैं।

क्षेत्र का करेंगे दौरा: डीसी

जिलाधीश ईशा कालिया ने कहा कि क्षेत्र का दौरा करेंगे जो भी अवैध मार्इंनग करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खनन करने वालों पर होगी कार्रवाई : एसडीएम

एसडीएम मुकेरिया आदित्य उप्पल ने कहा कि विधानसभा हलका मुकेरिया कोई भी खड्ड नीलाम नहीं है जो भी अवैध माइनिंग करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी