पेड़ का ठूंठ हटाए बगैर तलवाड़ा- ऊना सड़क मार्ग पर डाल दिया कोलतार

तलवाड़ा कुछ समय पहले तलवाड़ा- ऊना मार्ग को दोनों तरफ से पांच- पांच फुट चौड़ा किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 11:20 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 11:20 PM (IST)
पेड़ का ठूंठ हटाए बगैर तलवाड़ा- ऊना सड़क मार्ग पर डाल दिया कोलतार
पेड़ का ठूंठ हटाए बगैर तलवाड़ा- ऊना सड़क मार्ग पर डाल दिया कोलतार

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा: कुछ समय पहले तलवाड़ा- ऊना मार्ग को दोनों तरफ से पांच- पांच फुट चौड़ा किया गया था। अब इस सड़क पर विभाग ने कोलतार डालने का कार्य तो शुरू किया , पर कमल ढाबे के नजदीक करीब तीन फुट के पेड़ के ठूंठ को हटाए बगैर ही यहां पर कोलतार डाल दिया। इससे सड़क पर चलने वाले लोगों सहित वाहन चालकों में हादसे का खतरा बढ़ गया है। ब्लॉक के प्रधान दविदरपाल सेठी, युवा नेता ज्योति गौतम और समाज सेवक राहुल शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले पीडब्लूडी ने तलवाड़ा- ऊना मुख्य सड़क मार्ग पर कोलतार डालने का कार्य शुरू किया, पर कमल ढाबे के नजदीक सड़क के बीच पेड़ के ठूंठ को हटाए बिना ही कोलतार बिछा दिया। सेठी ने बताया कि इस सड़क पर हर रोज हजारों वाहन बड़ी तेजी से गुजरते हैं और सड़क पर अंधेरा होने के कारण यह तीन फुट ऊंचा ठूंठ वाहन चालक को दिखाई न देने के कारण वह हदसाग्रस्त हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है की वह जल्द से जल्द इस बारे में कार्रवाई करे। वहीं इस बारे में पीडब्लूडी तलवाड़ा के एसडीओ तरसेम सिंह ने कहा कि सड़क में कोलतार डालने वाली बर को कहा गया था कि अगर सड़क के पास कोई पेड़ का ठूंठ है, तो वहां पर कोलतार न डालें । अगर कही ऐसा हुआ है, तो इसे हटाया जाएगा और लोगों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी