शिवम की भूख हड़ताल के समर्थन में आई शिवसेना हिद

शिवम शर्मा की अगुआई में चल रही क्रमिक भूख हड़ताल शनिवार को 121वें दिन में प्रवेश कर गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 12:00 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 12:00 AM (IST)
शिवम की भूख हड़ताल के समर्थन में आई शिवसेना हिद
शिवम की भूख हड़ताल के समर्थन में आई शिवसेना हिद

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : शिवम शर्मा की अगुआई में चल रही क्रमिक भूख हड़ताल शनिवार को 121वें दिन में प्रवेश कर गई। शनिवार के दिन सुरेश डडवाल क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे। शुक्रवार को देर रात शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा ने तलवाड़ा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा लाने के लिए 121 दिनों से चल रही क्रमिक भूख हड़ताल और शिवम शर्मा के हक में समर्थन करते हुए सरकारों के खिलाफ रोष जाहिर किया। निशांत शर्मा ने कहा कि लंबे समय से केंद्र सरकार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए पत्र दिए गए और भूख हड़ताल पर बैठने से पहले 50 दिन का समय भी दिया था, परंतु पत्र केवल अग्रेषित किए गए। कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि क्रमिक भूख हड़ताल 121वें दिन में प्रवेश कर चुकी है। हिमाचल व पंजाब के विधायक एवं होशियारपुर के सांसद भी भूख हड़ताल पर आश्वासन देकर गए, लेकिन जब-तक अस्पताल को लेकर लिखित रूप में कुछ नहीं आता तब-तक लोग नहीं उठेंगे। निशांत ने कहा कि शिवम शर्मा का पूरा परिवार और पूरी धरना टीम निस्वार्थ भाव से तलवाड़ा में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा लाने के लिए धरने पर डटी हुई है। यदि शिवम शर्मा, उसके परिवार और धरना टीम के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान पहुंचता है तो उसकी जिम्मेदारी केंद्र व प्रदेश सरकार की होगी। प्रशासन को उनकी सुरक्षा यकीनी बनानी चाहिए। निशांत शर्मा ने कहा कि शिवम शर्मा पहले भी शिवसेना हिद में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे थे, लेकिन अब हमारी कोर कमेटी ने निश्चित किया है कि शिवम शर्मा को शिवसेना हिद युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया जाए। इस मौके पर रेखा शर्मा, पूजा सूद, प्रेम शर्मा, सृष्टा देवी, राजरानी, उमा शर्मा, प्रेम लता, ज्योति शर्मा, अंचल ठाकुर, अमरीक सिंह, रोशन लाल सूद, अनिल, विजय सिंह, जितेंद्र राजपाल, रितिश, यतिन राणा, विनोद ठाकुर, देसराज धीमान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी