स्पेशल स्कूल के बच्चे बोले, हम भी करेंगे मतदान

होशियारपुर 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत स्पेशल बचों के आशा किरण स्कूल में स्वीप टीम के सदस्यों ने एसडीएम मेजर अमित सरीन के साथ मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 11:59 PM (IST)
स्पेशल स्कूल के बच्चे बोले, हम भी करेंगे मतदान
स्पेशल स्कूल के बच्चे बोले, हम भी करेंगे मतदान

जेएनएन, होशियारपुर : 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत स्पेशल बच्चों के आशा किरण स्कूल में स्वीप टीम के सदस्यों ने एसडीएम मेजर अमित सरीन के साथ मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मेजर अमित सरीन ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। भारतीय संविधान ने हमें मताधिकार दिया है। जिसका हर वर्ग को प्रयोग करना चाहिए। चुनाव आयोग के निर्देशों अनुसार दिव्यांग मतदाताओं तक विशेष पहुंच की जा रही है ताकि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। आशा किरण स्पेशल स्कूल के विद्यार्थी जो मतदाता के तौर पर पंजीकृत है। उनको भी मतदान में भाग लेने के लिए जागरुक करने के लिए वह विशेष तौर पर स्कूल आए हैं। इस वर्ग को भी लोकतंत्र का हिस्सा बनने में गौरव महसूस होगा। बच्चों को ईवीएम व वीवीपैट के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर स्पेशल स्कूल के बच्चों ने कहा कि वह भी लोकसभा चुनावों में मतदान करेंगे तथा अपने अभिभावकों को भी मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर ले जाएंगे। इसके अतिरिक्त स्वीप टीम के सदस्यों ने सुबह पुलिस ग्राउंड में सैर करने आने वाले मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कानूनगो कृष्ण मनोचा, एसडीओ मनोज गौड़, एनजीओ करवट के आयुष शर्मा, स्वीप टीम के नोडल इंचार्ज चंद्र प्रकाश सैनी, प्रिसिपल अमनदीप शर्मा, लेक्चरर हरविदर सिंह, लेक्चरर हर्ष इंदर सिंह, मनदीप सिंह बरियाना, विक्रम चंदेल, सपना सूद, पूनम कुमारी आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी