पीएनबी में चोरी की कोशिश, बिजली सप्लाई काट तोडे़ शटर के ताले, ग्रिल नहीं तोड़ पाए

बुधवार रात कुछ अज्ञात चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक अड्डा चौलांग में शटर तोड़ कर पीएनबी बैंक में चोरी करने की कोशिश की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 11:39 PM (IST)
पीएनबी में चोरी की कोशिश, बिजली सप्लाई काट तोडे़ शटर के ताले, ग्रिल नहीं तोड़ पाए
पीएनबी में चोरी की कोशिश, बिजली सप्लाई काट तोडे़ शटर के ताले, ग्रिल नहीं तोड़ पाए

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : बुधवार रात कुछ अज्ञात चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक अड्डा चौलांग में शटर तोड़ कर पीएनबी बैंक में चोरी करने की कोशिश की। घटना का उस समय पता चला जब गुरुवाल सुबह दुकानदारों ने बैंक का टूटा हुआ शटर देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को व बैंक मुलाजिमों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही बैंक मुलाजिम व थाना टांडा की पुलिस मौके पर पहुंच गई व मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद बैंक के मैनेजर राजीव रंजन ने बताया कि चोरों ने पहले बैंक की बिजली की सप्लाई काटी ताकि अंधेरा हो जाए और अंधेरा का फायदा उठाते हुए उन्होंने शटर के ताले काटे व बैंक में घुसने की कोशिश की लेकिन शटर के अंदर लगी ग्रिल वह काट नहीं सके और उनकी कोशिश नाकाम रही और उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा। मौके पर मौजूद थाना टांडा के प्रभारी विक्रम ¨सह ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना बैंक के मुलाजिमों व आस पास के दुकानदारों से मिली। उन्होंने बताया कि जिस हिसाब से चोरों ने पहले बिजली की सप्लाई काटी और शटर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन चोर शटर के अंदर लगी ग्रिल तोड़ने में वह नाकामयाब रहे। जल्द काबू होंगे आरोपित: एसएचओ

एसएचओ विक्रम ¨सह ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली है और वह इसकी जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा वह आस पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं। इससे चोरों के बारे में अहम सुराग मिल सकता है और आरोपित जल्दी ही काबू कर लिए जाएंगे। चोरों के लिए सॉफ्ट टारगेट बने एटीएम

चोरों के लिए बैंक व एटीएम मशीनें सॉफ्ट टारगेट बन गए हैं जिसका मुख्य कारण बैंकों व एटीएम मशीनों पर सिक्योरिटी के प्रति बैंकों की घटती गंभीरता है। गौरतलब कुछ दिन पहले कस्बा हरियाना व मेहटियाना में एटीएम मशीन को तोड़ने की नाकाम कोशिश की थी, जो ¨चता का विषय है।

chat bot
आपका साथी