गांव नंदन की पंचायत को तीक्ष्ण सूद ने किया सम्मानित

पंचायत चुनावों में गांव नंदन की नवनिर्वाचित पंचायत को पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने सम्मानित किया। इस अवसर पर तीक्ष्ण सूद व अन्य भाजपा नेताओं ने नंदन गांव के नवनिर्वाचित सरपंच पवन कुमार के साथ पंच जगतार ¨सह पंच भू¨पदर ¨सह, पंच कुल¨वदर कौर, पंच रमनप्रीत कौर को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 05:39 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 05:39 PM (IST)
गांव नंदन की पंचायत को तीक्ष्ण सूद ने किया सम्मानित
गांव नंदन की पंचायत को तीक्ष्ण सूद ने किया सम्मानित

जेएनएन, होशियारपुर : पंचायत चुनावों में गांव नंदन की नवनिर्वाचित पंचायत को पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने सम्मानित किया। इस अवसर पर तीक्ष्ण सूद व अन्य भाजपा नेताओं ने नंदन गांव के नवनिर्वाचित सरपंच पवन कुमार के साथ पंच जगतार ¨सह पंच भू¨पदर ¨सह, पंच कुल¨वदर कौर, पंच रमनप्रीत कौर को सम्मानित किया।

इस मौके पर सूद ने कहा कि नंदन गांव में बतौर सरपंच सुखबीर ¨सह ने विकास कार्यो को पहल के आधार पर करवाया और गांव का नाम रोशन किया था। नवनिर्वाचित पंचायत भी जिसमें बुजुर्ग पंच व युवा महिला पंचों का सुमेल है। गांव की बेहतरी के लिए काम करेगी। नंदन गांव में विकास कार्यो को अब नवनिर्वाचित पंचायत आगे गांववासियों के सहयोग से आगे बढ़ाएंगी। केंद्र सरकार की जनहित योजनाओं को गांव में लागू करवा कर गांववासियों को लाभांवित किया जाएगा। इस मौके पर नंदन के नवनिर्वाचित सरपंच पवन कुमार ने कहा कि गांव में सर्वपक्षीय विकास कार्यो को तरजीह दी जाएगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कृष्ण अरोड़ा, देहाती मंडल महामंत्री सुखबीर ¨सह, अमरजीत लाडी, रमेश ठाकुर, यशपाल शर्मा, गुरजीत ¨सह वधावन, रवि कांत शर्मा, रघुवीर बंटी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी