समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए एकजुटता जरूरी : एसडीएम

एसडीएम होशियारपुर अमरप्रीत कौर संधू ने गांव फंबियां में बाबा भगत राम स्पो‌र्ट्स क्लब की ओर से करवाए जा रहे कबड्डी टूर्नामेंट में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से डेपो व बडी प्रोग्राम शुरू किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 05:18 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 05:18 PM (IST)
समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए एकजुटता जरूरी : एसडीएम
समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए एकजुटता जरूरी : एसडीएम

जेएनएन, होशियारपुर : एसडीएम होशियारपुर अमरप्रीत कौर संधू ने गांव फंबियां में बाबा भगत राम स्पो‌र्ट्स क्लब की ओर से करवाए जा रहे कबड्डी टूर्नामेंट में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से डेपो व बडी प्रोग्राम शुरू किए गए हैं। ताकि प्रदेश को नशा मुक्त बनाकर नौजवानों के अंदर खेलों के प्रति रूचि पैदा की जाए। इस मौके पर उनके साथ आइएएस (ट्रे¨नग) गौतम जैन भी विशेष तौर पर मौजूद थे। एसडीएम ने समारोह के दौरान डेपो के अंतर्गत, क्लस्टर को-आर्डिनेटर व नशा रोकू निगरानी कमेटी के सदस्यों के साथ बातचीत की।

गांव वासियों को संबोधित करते हुए एसडीएम अमरप्रीत कौर संधू ने कहा कि जिलाधीश ईशा कालिया के नेतृत्व में जिले में बड़े स्तर पर प्रशासन की ओर से सफलतापूर्वक डेपो अभियान चलाया जा रहा है। होशियारपुर सब डिविजन पर हर ब्लाक व गांव स्तर पर डैपो बनाए गए हैं। जो कि लोगों को न सिर्फ नशे के विरुद्ध जागरूक कर रहे हैं। बल्कि नशे में फंस चुके मरीजों को नशा छुड़ाओ केंद्रों व पुर्नवास केंद्रों में दाखिल भी करवा रहे हैं। हम सभी का यह प्रयास रहना चाहिए कि नशे की गिरफ्त में फंसे मरीजों की पहचान कर उन्हें इस दलदल से निकालने के लिए एकजुटता बहुत जरुरी है। ऐसे मरीजों को नशा छुड़ाओ केंद्र व पुर्नवास केंद्रों में दाखिला दिलाए।

एसडीएम ने कहा कि युवा ही समाज को एक सही दिशा दिखा सकता है और इस तरह के खेल आयोजनों में युवाओं की सहभागिता समाज के उन युवाओं के लिए प्रेरणा बनती है। जो लोग अंजाने में नशे के दलदल में फंस गए हैं। ऐसे लोगों को नजर अंदाज न करें। बल्कि नशा छुड़ावने के लिए उनका हौंसला बढ़ाएं। आपके द्वारा बढ़ाया गया हौंसला उनकी इच्छा शक्ति को और मजबूत करेगा। इस मौके पर अलग-अलग विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी