डेरे के पुजारी पर हमला कर किया गंभीर रुप से घायल

मेहटियाना थाना के अंर्तगत पड़ते गांव फुगलाना में उस समय हंगामा हो गया जब गांव में स्थित एक धार्मिक स्थान में तीन युवक घुस आए और उन्होंने वहां पर सेवा करते एक व्यक्ति पर हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Mar 2019 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 06:28 AM (IST)
डेरे के पुजारी पर हमला कर किया गंभीर रुप से घायल
डेरे के पुजारी पर हमला कर किया गंभीर रुप से घायल

-गांव वासियों ने हमलावरों को काबू कर पुलिस को सौंपा

संवाद सहयोगी, मेहटियाना

मेहटियाना थाना के अंर्तगत पड़ते गांव फुगलाना में उस समय हंगामा हो गया जब गांव में स्थित एक धार्मिक स्थान में तीन युवक घुस आए और उन्होंने वहां पर सेवा करते एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। जब डेरे के पुजारी ने शोर मचाया तो गांव के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने उक्त तीनों युवकों को काबू कर लिया। गांव वालों ने इस संबंध में थाना मेहटियाना की पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना मेहटियाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी अनुसार मेहटियाना गांव में स्थित एक डेरे के पुजारी हरप्रीत सिंह पर आज सायं रंजिशन डेरे में घुसकर उस पर हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। जब पुजारी ने शोर मचाया तो उसका शोर सुनकर गांव के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने तीन युवकों को काबू कर लिया। युवकों की पहचान हरमिदर, रछपाल सिंह व गुरदीप के रुप में हुई है। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत थाना मेहटियाना की पुलिस को दी और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हरप्रीत सिंह के बयान के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

chat bot
आपका साथी