केंद्र और पंजाब सरकार की नीतियों के विरुद्ध निकाली जाएगी रोष रैली

रेस्ट हाउस माहिलपुर में सीपीआइ और सीपीआइ एम के नेताओं ने संयुक्त मी¨टग का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 05:11 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 05:11 PM (IST)
केंद्र और पंजाब सरकार की नीतियों के विरुद्ध निकाली जाएगी रोष रैली
केंद्र और पंजाब सरकार की नीतियों के विरुद्ध निकाली जाएगी रोष रैली

संवाद सहयोगी, माहिलपुर : रेस्ट हाउस माहिलपुर में सीपीआइ और सीपीआइ एम के नेताओं ने संयुक्त मी¨टग का आयोजन किया। जिसमें कामरेड दर्शन ¨सह मट्टू, म¨हदर कुमार बद्दोआन, साधु ¨सह भट्टी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और पंजाब की कैप्टन अम¨रदर ¨सह सरकार की लोक विरोधी नीतियों के विरुद्ध सीपीआइ और सीपीआइ एम एक रैली का आयोजन करेगी, जो हुसैनीवाला और अमृतसर के जलियांवाला बाग से शुरू होकर 19 नवंबर को माहिलपुर पहुंचेगी। इस रोष रैली के माहिलपुर पहुंचने पर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। कामरेड दर्शन ¨सह मट्टू ने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ रही पेट्रोल-डीजल के कीमतों से देश की जनता परेशान हैं। वहीं रातोंरात गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि देश की जनता को 15 लाख देने के झूठे सपने दिखाकर सरकार बनाने वाली भाजपा के प्रधानमंत्री इन वादों को मात्र जुमले कह कर पल्ला झाड़ लिया है। मोदी सरकार बड़े उद्योगपतियों को टैक्सों में भारी छूट देकर आम जनता को दोनों हाथों से लूट रही है। इसी प्रकार पंजाब की कैप्टन अम¨रदर ¨सह सरकार लोगों को कर्ज माफी और कई सपने दिखाकर सत्ता प्राप्त कर लोगों से उनका रोजगार छीन रही है। 19 नवबंर को माहिलपुर में कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे। जिसमें दोनों सरकारों की लोक विरोधी नीतियों की जानकारी लोगों को दी जाएगी। इस मी¨टग में सोमनाथ स्तनोर, हंसराज, शेरजंग बहादुर ¨सह, चमनलाल, हरपाल ¨सह, बलजीत ¨सह, रमेश दत्त, जस¨वदर कौर, परमजीत केन्डोवाल, बिट्टू माहिलपुर, प्रमोद कुमार और सुनील दत्त सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी