क्रिकेट में सीएंडबी ने पीसीपीए संतोखगढ़ को दी शिकस्त

इंटरनेश्नल क्रिकेट कोच बलराज कुमार बल्लू ने बताया कि अकादमी की तरफ से खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। अकादमी की टीम शुक्रवार को संतोखगढ़ ऊना में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 03:58 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 03:58 PM (IST)
क्रिकेट में सीएंडबी ने पीसीपीए संतोखगढ़ को दी शिकस्त
क्रिकेट में सीएंडबी ने पीसीपीए संतोखगढ़ को दी शिकस्त

जेएनएन, होशियारपुर : इंटरनेश्नल क्रिकेट कोच बलराज कुमार बल्लू ने बताया कि अकादमी की तरफ से खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। अकादमी की टीम शुक्रवार को संतोखगढ़ ऊना में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने गई। 40 ओवर का यह मैच सीएंडबी स्पो‌र्ट्स अकादमी, होशियारपुर तथा पीसीपीए संतोखगढ़ के मध्य हुआ। पीसीपीए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पीसीपीए की टीम 34.2 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें जग्गा ने 32 गेंद में 59 रन, साहिल ने 65 गेंदों में 43 रन बनाए। गेंदबाजी में शिव सिन्हा ने 4-0-15-3 तथा जसदेव बस्सन ने 6-0-42-2 के हिसाब से गेंदबाजी की। 179 रन का पीछा करने उतरी सीएंडबी की टीम ने 38.1 ओवर में 7 विकेट के नुक्सान पर 192 रन बनाकर लक्ष्य पूरा किया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए राजवीर (राघव) ने 93 गेंदों में 66 रन, चन्द्रशेखर ने 14 गेंदों में 24 रन नाबाद, मयांश ने 18 गेदों में 22 रन नाबाद पारी खेली। गेंदबाजी में अंशल ने 8-0-30-3 तथा राघव बाली ने 8-0-32-2 के हिसाब से गेंदबाजी की। इसी प्रकार सीएंडबी ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया। इस मैच में मैन आफ दि मैच राजवीर (राघव) को चुना गया। जालंधर क्रिकेट अकादमी को हराया

बलराज कुमार बल्लू ने बताया कि दूसरा 40 ओवर मैच शनिवार को सीएंडबी की ग्राउंड में खेला गया। यह मैच सीएंडबी तथा जालंधर क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। जालंधर क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जालंधर की टीम 40 ओवर में 210 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें करन ने 80 गेंदों में 62 रन, विकास ने 68 गेंदों में 50 रन बनाए। इसी दौरान गेंदबाजी करते हुए सीएंडबी की टीम से जसदेव बस्सन ने 8-1-31-2 तथा गुरप्रीत ने 7-0-49-1 के हिसाब से गेंदबाजी की। 211 रनों के लक्षय का पीछा करने उतरी सीएंडबी की टीम ने 37.3 ओवर में 7 विकेट के नुक्सान पर 212 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया। जसदेव बस्सन ने 69 गेंदों में 65 रन नाबाद तथा सूर्यवंश ने 41 गेंदों में 36 रन बनाए। गेंदबाजी में जालंधर की टीम से जसकरन ने 5-0-45-1 तथा सूर्य ने 8-0-26-1 के हिसाब से गेंदबाजी की। इसी प्रकार सीएंडबी की टीम ने 3 विकेटों से यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ दि मैच जसदेव बस्सन को चुना गया। इस मौके पर अकादमी के अध्यक्ष भगत राम, योगेश शर्मा, चन्नण कौर, प्रवीन, चमन लाल, र¨वदर कुमार लोईया, रितु शर्मा, असिस्टैंट कोच चंद्र शेखर, फि¨ल्डग कोच मदन ¨सह डडवाल, राज कुमार, आशीश माही, अजय, बलबीर ¨सह आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी