बिजली के बढ़ती दरें जेबों पर डाल रही असर : शर्मा

पंजाब में बिजली दरों में की गई भारी वृद्धि को लेकर लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 05:16 PM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 05:16 PM (IST)
बिजली के बढ़ती दरें जेबों पर डाल रही असर : शर्मा
बिजली के बढ़ती दरें जेबों पर डाल रही असर : शर्मा

संवाद सहयोगी, हरियाना : पंजाब में बिजली दरों में की गई भारी वृद्धि को लेकर लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। पब्लिक एंटी क्रप्शन सोसायटी के चेयरमैन नरिदर पाल शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें टाऊन वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष प्रो. एमबी खन्ना तथा महासचिव एमपी शर्मा, श्री राजपूत करणी सेना के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद ठाकुर, जिला प्रधान रणजीत सिंह, जन सेवा सोसायटी के उपाध्यक्ष ओंकार नाथ शर्मा, सलाहकार मुकेश कुमार शर्मा जेई, होली हार्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष केके सैनी, अध्यापक नेता अशोक शर्मा, पार्षद डा. संजय कपिला, समाज सेवी प्रदीप प्रभाकर, प्रि. रमेश सैनी, राकेश ठाकुर सतनाम सिंह तथा कई अन्य सदस्य शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि का मामला जन सधारण से जुड़ा मुद्धा है जिसकों लेकर हजारों रुपयों के आए बिजली बिल्लों को लेकर लोगों में हाहाकार मचा है। लोग तो पहले ही आर्थिक मंदी, चरम सीमा पर पहुंची मंहगाई व बेरोजगार की मार झेल रहे है। उपर से बिजली के बिलों ने कमर तोड़ कर रख दी है। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस की मध्यप्रदेश सरकार की तर्ज पर पंजाब सरकार भी लोगों को बिजली की सस्ती सुविधा मुहैया करवाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने इस बिजली संबंधी कुछ न किया तो वह दिन दूर नही जब राज्य में लोगों का धरने प्रदर्शन करना उनकी विवशता होगी। उन्होंने पंजाब सरकार से बिजली की दरों में की गई वृद्धि को वापिस लेने तथा उक्त राज्यों की तरह महीने वार बिजली बिल लेने की पुरजोर अपील की।

chat bot
आपका साथी