एकजुटता से कोरोना वायरस पर पाई जाएगी फतेह

होशियारपुर लोगों के सहयोग से जिला प्रशासन ने जिले में कोरोना के फैलाव पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया है इसलिए अभी तक होशियारपुर में स्थिति नियंत्रण में है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 09:51 PM (IST)
एकजुटता से कोरोना वायरस पर पाई जाएगी फतेह
एकजुटता से कोरोना वायरस पर पाई जाएगी फतेह

जेएनएन, होशियारपुर: लोगों के सहयोग से जिला प्रशासन ने जिले में कोरोना के फैलाव पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया है, इसलिए अभी तक होशियारपुर में स्थिति नियंत्रण में है। इसके लिए जिले के सभी विभाग प्रशंसा के पात्र है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं होने दिया। यह विचार उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए रखे। इस दौरान उनके साथ डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात भी विशेष तौर पर मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर पंजाब सरकार हर हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है, पर फिलहाल किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि होशियारपुर में प्रशासन ने टीम वर्क के तौर पर कार्य किया है, जिसके कारण हमारी स्थिति अन्य जिलों के मुकाबले काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि इसी तरह हमें आगे भी अपनी जिम्मेदारी को संभालते हुए मिशन फतेह के अंतर्गत कोरोना वायरस पर एकजुटता से फतेह पाना है। उन्होंने कहा कि जिले कोविड-19 के अधिक टेस्ट नेगेटिव आ रहे हैं। इसके अलावा जिले में रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है। उन्होंने बताया कि कोविड 19 को लेकर जिले के सरकारी अस्पतालों में 211 ऑक्सीजन वाले बेड उपलब्ध हैं, जबकि प्राइवेट में इस तरह के 1628 बेड है। इसी तरह जिले के प्राइवेट अस्पतालों में 13 आइसीयू यूनिट हैं जिसमें से 10 वेंटीलेटर बेड उपलब्ध हैं। अरोड़ा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोराना वायरस के साथ-साथ डेंगू व मलेरिया से लोगों के बचाने के लिए भी निरंतर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कि वह होशियारपुर में लगातार डेंगू सर्वे करवाते रहें और लोगों को डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक भी करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सिविल अस्पताल में बरसातों के दौरान होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए पर्याप्त दवाईयां रखने के भी निर्देश दिए, ताकि लोगों को किसी भी तरह से दिक्कत का सामना न करना पड़े। शहर के हॉट स्पॉट इलाकों में लोगों को क्लोरिन की गोलियां भी वितरित कर उन्हें जागरूक भी किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग संयुक्त तौर पर शहर के सभी वार्डों व इलाकों में फागिग को यकीनी बनाए। इस दौरान वह मोहल्ला कमेटियों व सोसायटियों का भी सहयोग ले। अरोड़ा ने इस दौरान सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वह एक टीम बनाकर रोजाना मंडियों में फल व सब्जियों की चेकिग करवाएं। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल, पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डवलपमेंट विभाग के वाइस चेयरमैन ब्रह्मशंकर जिपा, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, एसपी परमिदर सिंह, कमिश्नर नगर निगम बलबीर राज सिंह, सिविल सर्जन डॉ. जसवीर सिंह, एसइ पावर कॉर्पोरेशन पीएस खांबा, डीएफओ नरेश महाजन के अलावा अन्य विभागों के प्रमुख भी उपस्थित थे। एक सप्ताह के भीतर नालों की करवाएं सफाई सुंदर शाम अरोड़ा ने कमिश्नर नगर निगम को एक सप्ताह के भीतर शहर के नालों की पूरी सफाई करवाने के निर्देश दिए और कहा कि शहर में सभी ट्यूबवेलों में डोजर लगाए जाने यकीनी बनाए जाएं, ताकि लोगों को साफ पीने का पानी मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि शहर के हॉट स्पॉट इलाकों(जिन इलाकों में पिछले वर्ष डायरिया फैला था) जिनमें मोहल्ला कमालपुर मुख्य है, की पानी की पाइपों को दोबारा चेक करवाया जाए। बिजली सप्लाई की समस्या संबंधी उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में जहां सूखे पेड़ों के कारण या अन्य किसी कारण बिजली सप्लाई को लेकर कोई बाधा उत्पन्न होती है, तो उसे विभाग आपसी तालमेल से हल करें। उन्होंने एडीसी के नेतृत्व में एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए, जिनमें पावर कॉर्पोरेशन के एससी, डीएफओ, कमिश्नर नगर निगम को शामिल करने को कहा है, ताकि कोई समस्या आने पर संबंधित विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल से उसका हल निकाल सकें।

chat bot
आपका साथी