डॉक्टर बनना चाहती है आर्मी अफसर की बेटी

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ दसवीं के नतीजे में 19वां स्थान हासिल करने वाली गांव लितरा निवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 03:00 AM (IST)
डॉक्टर बनना चाहती है आर्मी अफसर की बेटी
डॉक्टर बनना चाहती है आर्मी अफसर की बेटी

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़

दसवीं के नतीजे में 19वां स्थान हासिल करने वाली गांव लितरा निवासी सेवामुक्त आर्मी अफसर गुरचरणजीत ¨सह की होनहार बेटी हरप्रीत कौर वह डॉक्टर बनना चाहती है । वह जिले में सातवें स्थान पर रही है। हरप्रीत ने बताया कि बीएनडी स्कूल कंधाला जट्टा के टीचर्स के मार्गदर्शन से उसने कभी भी रट्टा लगा पढ़ाई नहीं की, विषय का ज्ञान हासिल करना उसका लक्ष्य रहा है और वो अपने इस पढ़ने के तरीके में सफल भी रही है। उसने कहा कि जैसे उसके पिता ने आर्मी में जाब करते देश की सेवा की है उसी तरह वो डॉक्टर बन सेवा करेंगी।

chat bot
आपका साथी