छात्रों ने पेशकारियों से जगाई देशभक्ति की अलख

गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन डल्लेवाल ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 04:15 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 04:15 PM (IST)
छात्रों ने पेशकारियों से जगाई देशभक्ति की अलख
छात्रों ने पेशकारियों से जगाई देशभक्ति की अलख

संवाद सहयोगी, हरियाना : गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन डल्लेवाल ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम करवाया। समारोह देश भक्ति के रंग बिखेरता संपन्न हुआ। समारोह में ट्रस्ट के चेयरमैन इंजीनियर परमजीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। प्रिसिपल डॉ. विधि भल्ला के नेतृत्व में करवाए गए समारोह में विद्यार्थियों ने भाषण, कविताओं, देशभक्ति गीतों पर नृत्य तथा कोरियोग्राफी की पेशकारी से समूह उपस्थित को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस मौके ट्रस्ट के चेयरमैन इंजी. परमजीत सिंह ने अपने संदेश में समूह उपस्थिति को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 26 जनवरी को देश का संविधान लागू किया गया। यह दिवस सभी भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण दिन होता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के कड़े संघर्ष और बलिदान के बाद ही भारत को आजादी प्राप्त हुई थी।

chat bot
आपका साथी