व्यक्ति के गुम हुए 50 हजार लौटाने पर किया सम्मानित

बीते दिनों पंजाब एंड सिध बैंक बंगा रोड गढ़शंकर के गनमैन विशाल कुमार ने एक ग्राहक के गुम हुए 50 हजार रुपये वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jul 2019 12:23 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jul 2019 12:23 AM (IST)
व्यक्ति के गुम हुए 50 हजार लौटाने पर किया सम्मानित
व्यक्ति के गुम हुए 50 हजार लौटाने पर किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : बीते दिनों पंजाब एंड सिध बैंक बंगा रोड गढ़शंकर के गनमैन विशाल कुमार ने एक ग्राहक के गुम हुए 50 हजार रुपये वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की थी। विशाल की ईमानदारी पर उसे बुधवार को गुरु नानक मिशन इंटरनेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मा. बलवीर सिंह बैंस तथा कॉमरेड दर्शन सिंह मट्टू व अन्य ने सम्मानित किया। सम्मान करते समय अन्य के साथ सुभाष मट्टू, रनजीत सिंह बंगा, प्रिसिपल सतनाम सिंह, लखवीर सिंह राणा, दलविदर सिंह राजा, तरसेम सिंह डेरों, बैंक मैनेजर अर्जुन सिंह, यादूविदरा यादव, संगीता रानी, अक्षय वोहरा, सोनम भनोट, शिदो देवी, हरजिदर कुमार आदि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि पैसे निकलवाकर वापस जाते समय पंचायत सदस्य हरभजन सिंह भज्जल की 50 हजार रुपये की नकदी सड़क पर गिर गई थी। नकदी पड़ी देख कर बैंक सुरक्षा कर्मी विशाल ने बैंक अधिकारियों को सूचित किया कितु मालिक का पता नहीं चल सका था। कुछ दिनों पश्चात जब हरभजन सिंह दोबारा बैंक आया और नकदी रास्ते में गिरने की बात बताई। पूछताछ के बाद गुम हुई नकदी उसे दोबारा सौंपी गई थी। इस ईमानदारी पर इलाके में काफी चर्चा है।

chat bot
आपका साथी