गोवंश के हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई करे सरकार

ांडा उड़मुड़ पिछले दिनों मालेरकोटला में गो हत्या कर उसका सर काट कर बाजार में फेंकना अति निदनीय है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 02:56 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 02:56 PM (IST)
गोवंश के हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई करे सरकार
गोवंश के हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई करे सरकार

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़: पिछले दिनों मालेरकोटला में गो हत्या कर उसका सर काट कर बाजार में फेंकना अति निदनीय है। पंजाब सरकार जल्द से जल्द गो हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दे। स्वामी कृष्णा नंद महाराज ने यहां पर एक प्रेसवार्ता के दौरान यह मांग सरकार से की । इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला जालंधर सह प्रभारी जवाहर लाल खुराना व श्री हरीदास जी फगवाड़ा वाले भी मौजूद थे। स्वामी जी ने कहा कि पंजाब सरकार गो रक्षा के नाम पर राज्य की जनता से गो कर के नाम पर करोड़ों रुपये इकट्ठा कर चुकी है, लेकिन गो वंश की हालत अभी भी पंजाब में दयनीय बनी हुई है। राज्य की किसी भी गोशाला को आज तक पंजाब सरकार ने किसी तरह का अनुदान प्राप्त नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि राज्य भर में लगभग 90 ह•ार के करीब बेसहारा गो वंश सड़कों पर होता है, जिस कारण कई गंभीर सड़क हादसे भी होते हैं तथा किसानों की फसल का नुकसान भी हो रहा है। सरकार ने तीन साल में इकट्ठा किया गो कर का इस्तेमाल कहां किया, इस पर सरकार पूरी तरह खामोश है।

chat bot
आपका साथी