सेनेटरी दुकान से एक लाख रुपये कीमत का सामान चोरी

दसूहा हाजीपुर रोड स्थित कैंब्रिज स्कूल के पास रविवार रात्रि पटवारी सेनेटर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Feb 2018 02:58 AM (IST) Updated:Tue, 06 Feb 2018 02:58 AM (IST)
सेनेटरी दुकान से एक लाख रुपये कीमत का सामान चोरी
सेनेटरी दुकान से एक लाख रुपये कीमत का सामान चोरी

संवाद सहयोगी दसूहा

हाजीपुर रोड स्थित कैंब्रिज स्कूल के पास रविवार रात्रि पटवारी सेनेटरी की दुकान का शटर उखाड़ कर चोरों द्वारा लगभग एक लाख रुपये कीमत का सामान चोरी किया गया।

दुकान मालिक कुल¨वदर ¨सह ने बताया कि रोजाना की तरह वह रात को अपनी दुकान बंद कर घर को गए थे। सोमवार सुबह लगभग 7 बजे उन्हें दुकान के पास के घर से फोन आया कि दुकान का पिछला शटर टूटा पड़ा है। इसके बाद उन्होंने दुकान पर पहुंचकर देखा कि दुकान के शटर को चोरों द्वारा जैक आदि चीज से ऊपर की ओर ¨खचा गया था। दुकान में जाकर देखा कि अंदर से लगभग एक लाख रुपये कीमत का सामान गायब था। कुल¨वदर ने बताया कि उसकी दुकान में तीन शटर लगाए गए हैं। चोरों द्वारा पहले आगे फिर दूसरी दीवार पर लगे शटर को उखाड़ने की कोशिश की गई, उनके द्वारा इस कोशिश में नाकाम रहने पर चोरों ने दुकान के पीछे वाले शटर को जैक जैसी चीज से ऊपर उठा दिया और दुकान के अंदर दाखिल हुए। उन्होंने इस चोरी की सूचना दसूहा पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंचे एएसआइ सतनाम ¨सह ने जायजा लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी