फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखा देशभक्ति का जज्बा

होशियारपुर 26 जनवरी को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के संदर्भ में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jan 2018 03:02 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jan 2018 03:02 AM (IST)
फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखा देशभक्ति का जज्बा
फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखा देशभक्ति का जज्बा

जेएनएन, होशियारपुर

26 जनवरी को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के संदर्भ में पुलिस लाइन होशियारपुर में बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई गई। इस दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा पेश किए गए देशभक्ति के प्रोग्राम और विभिन्न टुकड़ियों द्वारा किए गए मार्चपास्ट से देशभक्ति का जज्बा साफ नजर आ रहा था।

इस फुल ड्रेस रिहर्सल का डिप्टी कमिश्नर विपुल उज्ज्वल ने जायजा लेते हुए कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में करवाए जा रहे जिला स्तरीय समागम के मुख्य मेहमान देहाती विकास एवं पंचायत और जल एवं सेनिटेशन मंत्री पंजाब तृप्त रा¨जदर ¨सह बाजवा होंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्वपूर्ण दिवस को पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाने के लिए पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं।

फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने निश्चित समय पर राष्ट्रीय तिरंगा लहराने की रस्म अदा की। इस मौके पर डीसी नके साथ एसएसपी जे इलनचेलियन भी थे। परेड कमांडर डीएसपी (डी) गुरजीत पाल ¨सह के नेतृत्व में पीआरटीसी जहानखेलां, पंजाब पुलिस, महिला पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, पंजाब होमगार्ड, एनसीसी ग‌र्ल्स, गाइडज एवं स्काउट्स की टुकड़ियों द्वारा शानदार मार्चपास्ट किया गया। इस शानदार मार्चपास्ट के दौरान मुख्य मेहमान को सलामी दी गई।

सांस्कृतिक प्रोग्राम से पहले मास पीटी शो हुआ, जिसमें 10 स्कूलों के करीब 1100 विद्यार्थी शामिल थे। इसके बाद नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया।

फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि सभी अधिकारी 26 जनवरी को अपनी-अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा के साथ निभाएं।

उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण दिवस पर जहां स्वंतत्रता सेनानियों व उनके परिवारों का सम्मान किया जा रहा है, वहीं अलग-अलग क्षेत्रों में अलग योगदान डालने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा विकास कामों को दिखाती झांकी भी निकाली जाएंगी। उन्होंने जिला निवासियों से अपील की है कि वे गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समागम के दौरान परिवार और बच्चों सहित शिरकत करें।

इस मौके पर एसडीएम होशियारपुर जितेंद्र जोरवर, एसपी (एच) बलबीर ¨सह, एएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता, सहायक कमिश्नर (ज) अमरजीत ¨सह, जिला माल अफसर अमन पाल ¨सह, कंट्रोलर खुराक और सिविल सप्लाई रजनीश कौर, जिला लोक संपर्क अफसर हाकिम थापर, जिला शिक्षा अफसर मोहन ¨सह लेहल, उप जिला शिक्षा अफसर धीरज विशिष्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी