एससी उम्मीदवारों को मिलेगा मुफ्त डेयरी फार्मिग का प्रशिक्षण : डीसी

पंजाब सरकार की तरफ से प्रदेश के खेती क्षेत्र में विभिन्नता लाने के मकसद से अनुसूचित जाति के लाभपात्रियों को कृषि के साथ-साथ सहायक धंधों की तरफ प्रेरित करने के लिए स्कीम फार प्रमोशन आफ डेयरी फार्मिंग एज लिवलीहुड्ड फार एससी बेनीफिशरीज की शुरुआत पूरे पंजाब में की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 10:02 PM (IST)
एससी उम्मीदवारों को मिलेगा मुफ्त डेयरी फार्मिग का प्रशिक्षण : डीसी
एससी उम्मीदवारों को मिलेगा मुफ्त डेयरी फार्मिग का प्रशिक्षण : डीसी

संवाद सहयोगी, नवांशहर : पंजाब सरकार की तरफ से प्रदेश के खेती क्षेत्र में विभिन्नता लाने के मकसद से अनुसूचित जाति के लाभपात्रियों को कृषि के साथ-साथ सहायक धंधों की तरफ प्रेरित करने के लिए 'स्कीम फार प्रमोशन आफ डेयरी फार्मिंग एज लिवलीहुड्ड फार एससी बेनीफिशरीज' की शुरुआत पूरे पंजाब में की गई है। इसके अंतर्गत डेयरी विकास विभाग की तरफ से जिला शहीद भगत सिंह नगर में एससी शिक्षार्थियों को दो सप्ताह की मुफ्त डेयरी प्रशिक्षण 18 अक्टूबर 2021 से शुरू की जा रही है। जिसके साथ उनको वजीफा भी दिया जाएगा। जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बताया कि अनुसूचित जाति के साथ संबंधित लाभपात्री दफ्तर डेरी विकास अफसर, वेटरनरी पोलीक्लीनिक, बंगा रोड, महालों में 13 अक्तूबर 2021 तक अपने फार्म जमा करवा सकते हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी देते हुए डेयरी विकास अफसर हरविदर सिंह ने बताया कि डेयरी का पेशा अपनाने के इच्छुक 18 से 50 साल तक के अनुसूचित जाति से संबंधित उम्मीदवारों को योजना का लाभ लेने के लिए पंजाब का निवासी तथा कम से कम पांचवी पास होना जरूरी है। उनके पास कम से कम दो दुधारू पशु रखने का योग्य प्रबंध भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत लाभपात्री डेयरी यूनिट स्थापित करने के लिए 33 प्रतिशत सब्सिडी के साथ कर्जे की सुविधा प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार उपरोक्त तारीख से पहले पढ़ाई से संबंधित सर्टिफिकेट, अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और ताजा पासपोर्ट साईज फोटो समेत दफ्तर डेयरी विकास अफसर में कागजात जमा करवा सकते हैं। इस संबंधी ज्यादा जानकारी के लिए दफ्तर के फोन नंबर : 01823 -225050 पर संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी