एक रात में चार चोरियां, एक स्टोर और तीन घरों से 1.84 लाख ले गए चोर

चोरों ने थाना सिटी की हद के अंदर एक रात में चोरी की चार वारदातों को अंजाम दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jul 2019 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 06:31 AM (IST)
एक रात में चार चोरियां, एक स्टोर और तीन घरों से 1.84 लाख ले गए चोर
एक रात में चार चोरियां, एक स्टोर और तीन घरों से 1.84 लाख ले गए चोर

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : चोरों ने थाना सिटी की हद के अंदर एक रात में चोरी की चार वारदातों को अंजाम दिया। भले इन चोरियों में चोरों के हाथ मोटी रकम नहीं लगी लेकिन इस तरह की वारदातों से लोगों में दहशत पैदा हो गई है। पहली चोरी ढाबे के मालिक के घर में हुई। इसमें चोर 70 हजार रुपये ले गए। दूसरी चोरी ऊना रोड पर शालीमार नगर के पास एक स्टोर में हुई, जहां से चोर 50 हजार रुपये ले गए। इसके अवाला शहर के मोहल्ला गढ़ी बुआ में चोरों ने दो घरों को निशान बनाया। जहां से चोरों ने 63 हजार रुपये चोरी किए। एक रात में हुई इन वारदातों से पुलिस के सुरक्षा के दावों के दावों की पोल भी खुल गई है। सबसे बड़ा सवालिया निशान शहर में घूमने वाली पीसीआर की टुकड़ियों पर लग गया है। फिलहाल इन चोरी की वारदातों में पुलिस ने बयानों के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

पहली वारदात

ढाबे के मालिक के घर से 70 हजार ले उड़े

पहली चोरी शहर के मशहूर ढाबे अन्नपूर्णा ढाबे के मालिक मनीश शर्मा के घर में हुई। मनीश शर्मा की पत्नी वंदना शर्मा जोकि एक अध्यापिका है ने बताया कि सुबह जब वह सुबह चार बजे उठी तो दरवाजे की कुंडी खुली हुई थी। कुछ देर बाद उसके पति मनीश कुमार सुबह की सैर के लिए उठे। जैसे ही वह घर से बाहर निकले तो उसका पर्स गली में पड़ा हुआ था। उन्होंने आसपास देखा तो उसकी पत्‍‌नी का एक पर्स भी गली में पड़ा हुआ था। उसके सारे आईकार्ड, जरूरी कागज, पेन कार्ड गली में बिखरे थे। वंदना ने बताया कि चोर उनके घर से लगभग 70 हजार रुपये कैश चोरी करके ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी वारदात

स्टोर की दीवार तोड़ ले गए 50 हजार

दूसरी चोरी ऊना रोड पर शालीमार नगर के पास बांसल सुपर स्टोर में हुई। चोर दुकान में दीवार फाड़ कर घुसे और पैसे चुराकर फरार हो गए। जानकारी देते हुए दुकान के मालिक शानु गुप्ता ने बताया कि गत रात वह हर रोज की तरह दुकान बंद करके गए थे। जब वह सुबह दुकान पर आया तो दुकान का शटर खोला तो अंदर कचरा बिखरा हुआ था और दुकान की बाहरी दीवार टूटी हुई थी। जब उन्होंने गल्ला चेक किया तो गल्ले में से 50 हजार रुपये कैश गायब था। शानू ने बताया कि चोर दीवार फाड़ कर दुकान में दाखिल हुए और पहले बड़े इतमिनान से कोल्डड्रिग पी और गल्ले से 50 हजार रुपये कैश लेकर चपत हो गए। तीसरी वारदात

घर में घुसे, पेंट से चुराए तीन हजार

शहर के मोहल्ला गढ़ी बुआ में हुई चोरी में शातिर तीन हजार रुपये ही चुरा सके। चंपा देवी पत्नी अशोक शर्मा ने बताया कि उनके घर में रिपेयरिग का काम चल रहा है और बाहर का गेट खुला रहता है जिस पर वह कुछ दिनों से रात को टीन लगाकर सोते हैं। बीती रात हवा के कारण टीन हट गई। टीन हटने के कारण चोर घर में घुसे और सीढि़यों से ऊपर वाले कमरे जिसमें उनका बेटा शिवम सोता है में दाखिल हो गए। चोरों ने ज्यादा छानबीन नहीं की लेकिन वह जाते-जाते शिवम की पेंट से तीन हजार रुपये चोरी कर ले गए। चौथी वारदात

गली में मिले पर्स, 61 हजार रुपये चोरी

चौथी वारदात भी मोहल्ला गढ़ी बुआ में हुई। ज्योति पत्नी महिदर सिंह ने बताया कि उसका पति सर्राफा बाजार में चाय की दुकान करता है। बीती रात उनके घर में उसकी भतीजी मिलने के लिए आई थी। सुबह जब वह करीब 4 बजे उठी तो उसकी भतीजी शामिली के कपड़े घर के आंगन में बिखरे हुए थे। उसका पर्स भी गायब था। जिसमें लगभग 22 हजार रुपये व सोने की चेन थी। जब उसने अपने कमरे में अपना पर्स चेक किया तो न तो उसका पर्स था और न ही बच्चों की गोलक। ज्योति ने बताया कि चूंकि वह कमेटियां डालती है और कल उसके पर्स में कमेटियों की पेमेंट थी जोकि लगभग 24 हजार रुपये थी और बच्चों की गोलक में भी लगभग 15 हजार रुपये थे।

chat bot
आपका साथी