फीको साइको लाइट टीम ने टीकाकरण राइड से जागरूकता का किया संचार

होशियारपुर को देश का पहला संपूर्ण कोविड टीकाकरण जिला बनाने के उद्देश्य से फिट साइको लाइफ टीम ने जागरूकता राइड (साइकिल रैली) का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 03:59 PM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 05:01 AM (IST)
फीको साइको लाइट टीम ने टीकाकरण राइड से जागरूकता का किया संचार
फीको साइको लाइट टीम ने टीकाकरण राइड से जागरूकता का किया संचार

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : होशियारपुर को देश का पहला संपूर्ण कोविड टीकाकरण जिला बनाने के उद्देश्य से फिट साइको लाइफ टीम ने जागरूकता राइड (साइकिल रैली) का आयोजन किया। सचदेवा स्टाक प्रेमगढ़ रोड से शुरू राइड अलग-अलग बाजारों से होकर गुजरी। इस दौरान राइडर्स ने कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इससे पहले रैली को डीसी अपनीत रियात और जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीसी अपनीत रियात ने फिट साइको लाइफ टीम के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी संस्थाओं के सहयोग से महामारी पर काबू पाने में काफी हद तक सफलता मिल गई है लेकिन अभी भी कई लोग कोरोना के खतरे को लेकर पूरी तरह से जागरूक नहीं हैं और साइको लाइफ टीम के प्रयास से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। फिट साइको लाइफ टीम से समाजसेवी परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि कोरोना की पहली, दूसरी के बाद अब तीसरी स्टेज का खतरा बरकरार है। इससे बचाव के लिए जहां वैक्सीनेट होना बहुत जरूरी है वहीं सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर परमजीत सिंह सचदेवा, मुनीर नाजर, उत्तम सिंह साबी, जसमीत बब्बर, राजिदर माणकू, बलराज चौहान, गैवी सैनी, संदीप सूद, गुरमेल सिंह मौजूद रहे। सहयोग से 2014 में कार्निया ब्लाइंडनेस फ्री बना जिला

सचदेवा ने बताया कि जब होशियारपुर में नेत्रदान मुहिम को शुरू किया गया था, तो उस समय संस्था ने यह लक्ष्य रखा था कि होशियारपुर को देश का पहला कार्निया ब्लाइंडनेस फ्री जिला बनाया जाएगा व सभी के सहयोग व जागरूकता से जिले को 2014 में कार्निया ब्लाइंडनेस फ्री घोषित किया गया था। इसी प्रकार अब प्रयास है कि मुहिम चलाकर देश में अपने जिले को पूरी तरह से वैक्सीनेट कर अव्वल बनाएंगे। इसके लिए रैलियों के साथ-साथ कैंप लगाने की जरूरत पड़ी तो वे भी लगाए जाएंगे। सचदेवा ने कहा कि कुछ गांवों में 100 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है व जिन गांवों में अभी भी लोग इसके प्रति जागृत नहीं हैं उन्हें सचेत करने के लिए प्रशासन के सहयोग से रैली निकाली जाएगी। इस दौरान सचदेवा ने पूरी टीम की तरफ से जिलाधीश अपनीत रियात, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग व स्वास्थ्य टीम का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी