मजदूरों की 13 झुग्गियां जलकर राख

संवाद सहयोगी, हरियाना: गांव कुतुबपुर के निकट मजदूरों की 13 झुग्गियों के अचानक जल कर रा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 May 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 28 May 2017 03:00 AM (IST)
मजदूरों की 13 झुग्गियां जलकर राख
मजदूरों की 13 झुग्गियां जलकर राख

संवाद सहयोगी, हरियाना: गांव कुतुबपुर के निकट मजदूरों की 13 झुग्गियों के अचानक जल कर राख हो गई। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पानी की बौछारों से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक प्रवासी मजदूरों की 13 झुग्गियां जल कर रख हो गई। रघुनाथ पुत्र राम पाल निवासी खुरदपुर जिला बरेली, यूपी, बनवारी लाल पुत्र तोता राम, भगवान दास पुत्र रोशन लाल, प्रेमचंद पुत्र लखन पाल ने बताया कि हम गांव निक्कीवाल के मेहरदीन के टयूबवेल पर पिछले करीब 12 वर्षो से रह रहे है। शनिवार सुबह पौने नौ बजे रोजाना की तरह बच्चों को छोड़ हम अपने काम पर चले गए। पीछे बच्चे जब झुग्गियों में खेल रहे थे तो अचानक ही झुग्गी को आग लग गई। देखते ही देखते शेष झुग्गियां भी आग से जलकर राख हो गई जिनमें नकदी व अन्य घरेलू सामान व भी जल कर नष्ट हो गया। झुग्गियों को लगी आग को देख आस पास के गांवों के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। दमकल विभाग के पहुंचने से पहले झुग्गियां जल कर राख हो चुकी थी। इन झुग्गियों से कुछ दूर स्थित फकीर ¨सह पुत्र प्रीतम ¨सह के तूड़ी के 2 कुप भी जलकर राख हो गए। थाना प्रभारी याद¨वद्र ¨सह ने पुलिस टुकड़ी सहित मौके पर पहुंच आग के कारणों की जांच पड़ताल की तथा मजदूरों के साथ पूरी सहानुभूति प्रकट की। गांव वासियों ने सरकार से प्रवासी मजदूरों को क्षति पूर्ति के लिए मुआवजा दिए जाने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी