विभाग ने समय से पहले धान लगाने वाले किसानों की फसल की नष्ट

मुख्य खेतीबाड़ी अफसर होशियारपुर विनय कुमार के दिशा-निर्देशों अधीन ब्लाक खेतीबाड़ी अफसर सतनाम सिंह के नेतृत्व में खेतीबाड़ी विभाग टांडा टीम ने अलग-अलग गांवों का दौरा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 11:09 PM (IST)
विभाग ने समय से पहले धान लगाने वाले किसानों की फसल की नष्ट
विभाग ने समय से पहले धान लगाने वाले किसानों की फसल की नष्ट

संस, टांडा उड़मुड़ : पंजाब सरकार ने पंजाब प्रीजर्वेशन ऑफ सॉइल वाटर एक्ट, 2009 के अधीन जारी किए गए दस जून से पहले धान नहीं, लगवाने के नोटिफिकेशन के संबंध में मुख्य खेतीबाड़ी अफसर होशियारपुर विनय कुमार के दिशा-निर्देशों अधीन ब्लाक खेतीबाड़ी अफसर सतनाम सिंह के नेतृत्व में खेतीबाड़ी विभाग टांडा टीम ने अलग-अलग गांवों का दौरा किया गया। ब्लाक खेतीबाड़ी अफसर ने बताया कि मिली शिकायतों तथा दौरे दौरान एक्ट की उल्लंघना करने वाले किसान मंजीत सिंह गांव मानपुर की चार कनाल, अवतार सिंह की एक एकड़ तथा मंजीत सिंह निवासी टांडा की एक एकड़ के करीब बोए जा चुके धान को एक्ट के मुताबिक नष्ट करवाया गया। इस मौके उन्होंने अन्य किसानों को भी समय से पहले धान नहीं लगाने की हिदायत दी। अगर कोई भी किसान समय से पहले धान लगवाया है, तो उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्यवाई की जाएगी। इस मौके खेतीबाड़ी विकास अफसर हरप्रीत सिंह, अवतार सिंह नर खेतीबाड़ी विस्तार अफसर, जसपाल सिंह, बिदरपाल सिंह, सुखजिदर सिंह, रशपाल सिंह, मनप्रीत सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी