ट्रेनिग कैंप पढ़ाने के तरीकों की जानकारी दी

विक्टोरिया इंटरनेशनल स्कूल में अध्यापकों की ट्रेनिग वर्कशॉप का आयेाजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 01:32 AM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 06:30 AM (IST)
ट्रेनिग कैंप पढ़ाने के तरीकों की जानकारी दी
ट्रेनिग कैंप पढ़ाने के तरीकों की जानकारी दी

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : विक्टोरिया इंटरनेशनल स्कूल में अध्यापकों की ट्रेनिग वर्कशॉप सरस्वती पब्लिकेशन-बी कनेक्ट द्वारा प्रसिद्ध लेखक एवं अध्यापक ट्रेनर डॉ. विकास विजय की टीम के प्रतिनिधि राकेश एवं राजीव के सहयोग से लगाई गई। वर्कशॉप का विषय पिक परफॉर्मेंस फ्रेम वर्क था। डॉ. विकास विजय ने अध्यापकों को बच्चों को पढ़ाई की अलग-अलग तकनीकों बारे जानकारी दी। उन्होंने अध्यापकों को बताया कि बच्चों को किस तरह जिम्मेवार बनाना है। किस तरह उनकी मानसिक अवस्था को समझना है तथा उनका दिमागी व शरीरिक विकास करना चाहिए। बच्चों को सिर्फ किताबों में ही नहीं बल्कि अन्य कार्यो में भी भाग लेना चाहिए। डॉ. विकास ने अध्यापकों को कई प्रकार की गतिविधियां भी करवाई तथा उन गतिविधियों के साथ साथ पढ़ाई ़के गुर भी सिखाए। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर प्रो. जीएस मुल्तानी ने तथा नीरू मुल्तानी ने आए हुए विशेषज्ञों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस वर्कशॉप में अध्यापकों ने बच्चों को पड़ने के जो गुर सीखे हैं, वह बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होंगे। इस समय वाइस प्रिसिपल अर्चना सूदन, मनुज मिश्रा, मिस सोनिका, तजिदर सिंह, वनिता, अमनदीप व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी