2271.37 लाख पें¨डग की जल्द ही की जाए अदायगी : एक्सईएन

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : पावरकॉम मुकेरियां के एक्सईएन कुलदीप की ओर से जारी पत्र नंबर 93

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 04:35 PM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 04:35 PM (IST)
2271.37 लाख पें¨डग की जल्द ही की जाए अदायगी : एक्सईएन
2271.37 लाख पें¨डग की जल्द ही की जाए अदायगी : एक्सईएन

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : पावरकॉम मुकेरियां के एक्सईएन कुलदीप की ओर से जारी पत्र नंबर 9342 एसी 76, 11 मई को पावरकॉम के तलवाड़ा कार्यालय को आदेश जारी किया कि वह यथाशीघ्र ही पंजाब सरकार से संबधित विभिन्न विभागों के पास पड़ी पावरकॉम की राशि करीब 2271.37 लाख की अदायगी को यकीनी बनाए। पावरकॉम विभाग मुकेरियां के एक्सईएन कुलदीप ¨सह की ओर से जारी उक्त पत्र के तहत अप्रैल माह की राशि का निरीक्षण करने के बाद उन्हें मालूम हुआ है कि पावरकॉम तलवाड़ा के कार्यालय के तहत पंजाब सरकार के सरकारी कार्यालयों के तरफ पेंडिग राशि को वसूलने के लिए विशेष मुहिम शुरू की गई थी लेकिन इस अभियान को शुरू करने के बावजूद भी पावरकॉम कार्यालय तलवाड़ा इस राशि को वसूलने में असमर्थ रहा और इसके परिणाम में पावरकाम की राशि वैसी ही खड़ी रही। उन्होंने पावरकाम तलवाड़ा के कार्यालय से पूछा है कि इस राशि को वसूलने के लिए उनके द्वारा क्या प्रयास किए गए हैं। इस दौरान पत्र में यह भी बताया कि पंजाब पुलिस की तरफ से 0.21 लाख, पब्लिक हेल्थ 2183.89 लाख, तहसील 11.95 लाख, अस्पताल व सरकारी डिस्पेंसरी 44.82 लाख, ¨सचाई विभाग 30.09 लाख, पीडब्लयूडी की तरफ से 0.41 लाख, अर्थात 2271.37 लाख पें¨डग पड़ा है। इस दौरान पावर काम तलवाड़ा के एसडीओ वरुण चड्ढा से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उनके पावर काम कार्यालय तलवाड़ा के तहत तहसील कांप्लेक्स व पब्लिक हेल्थ की हो कोताही राशि वसूली जानी है। उन्होंने बताया कि उक्त सरकारी अदारों की राशि जमा भी समय समय पर आ रही है। फिर भी इन विभागों के पास पड़ी कोताही राशि को वसूलने के लिए ओर अधिक प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी