कोरोना के 10 नए केस , 644 पहुंची संक्रमितों की संख्या

होशियारपुर जिले में रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 10 नए केस आए हैं। इसके साथ अब यहां पर मरीजों की संख्या 644 पहुंच गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 09:52 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 09:52 PM (IST)
कोरोना के 10 नए केस , 644 पहुंची संक्रमितों की संख्या
कोरोना के 10 नए केस , 644 पहुंची संक्रमितों की संख्या

जेएनएन, होशियारपुर: जिले में रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 10 नए केस आए हैं। इसके साथ अब यहां पर मरीजों की संख्या 644 पहुंच गई। सिविल सर्जन डॉ. जसवीर सिंह ने बताया कि रविवार को 608 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 10 केस पॉजिटिव आए हैं। इनमें मुकेरियां के साथ संबंधित एक, होशियारपुर शहर के साथ संबंधित तीन केस नई आबादी, हाजीपुर से दो, भूंगा से एक, चक्कोवाल से दो व तलवाड़ा में एक पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके अलावा 497 व्यक्तियों के रविवार को और सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक लिए कुल सैपलों की संख्या 32547 हो गई है। लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 30220 सैंपल नेगेटिव आए हैं, जबकि 1689 सैपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। इसके अलावा अब तक 555 मरीज ठीक होकर घर को लौट चुके हैं। डॉ. जसबीर सिंह ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए और मिशन फतेह प्राप्त करने के लिए हमें फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने सहित घर से बहार निकलने समय मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य करना होगा, तभी हम कोरोना के फैलाव को रोक सकते हैं।

chat bot
आपका साथी