बीएसएफ के खड़कां ट्रेनिंग कैंप के 31 जवान कोरोना पॉजिटिव

होशियारपुर जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को बीएसएफ के ट्रेनिग सेंटर खड़कां के 31 जवानों समेत कुल 34 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 10:07 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 10:07 PM (IST)
बीएसएफ के खड़कां ट्रेनिंग कैंप के 31 जवान  कोरोना पॉजिटिव
बीएसएफ के खड़कां ट्रेनिंग कैंप के 31 जवान कोरोना पॉजिटिव

संवाद सहयोगी, होशियारपुर: जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को बीएसएफ के ट्रेनिग सेंटर खड़कां के 31 जवानों समेत कुल 34 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बीते दिनों 127 जवानों के सैंपल लिए, जिनमें से 31 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ट्रेनिग कैंप के अंदर करीबन 600 जवान रहते हैं और कुछ जवान बीते दिनों दिल्ली से लौटे थे। वहीं से कोरोना वायरस ने पैर पसारा और धीरे-धीरे जवानों को अपनी चपेट में लेता गया। शुक्रवार को 33 और जवानों के सेंपल लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेनिग सेंटर खड़कां को कंटेनमेंट जोन बना दिया है। सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 564 सैंपलों की रिपोर्ट आई है। इसमें 34 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही जिले में मरीजों की संख्या 254 हो गई। इनमें से 31 पॉजिटिव केस बीएसएफ कैंप खड़कां के जवान हैं। एक केस पीएचसी पोसी का है और एक पालदी और एक मंड पंढेर के अधीन आते गांव से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक कोविड 19 के शक्की व्यक्तियों के 20534 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 18836 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । जिले में अब तक इस बीमारी से कुल सात मौतें हुई हैं और 184 व्यक्ति कोरोना से मुक्त होकर घर जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी