कोरोना का कहर : 542 और मामले आए सामने, दो की मौत, कुल एक्टिव केस 2421

जिले में आज बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ। कोरोना के 24 घंटे में 542 मामले सामने आए हैं और दो और लोगों की कोरोना से मौत हो गई। एक दो की संख्या में आने वाले पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब सैंकड़ों में आ रहा है। हालात दिन व दिन घातक हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 10:16 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 10:16 PM (IST)
कोरोना का कहर : 542 और मामले आए सामने, दो की मौत, कुल एक्टिव केस 2421
कोरोना का कहर : 542 और मामले आए सामने, दो की मौत, कुल एक्टिव केस 2421

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : जिले में आज बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ। कोरोना के 24 घंटे में 542 मामले सामने आए हैं और दो और लोगों की कोरोना से मौत हो गई। एक दो की संख्या में आने वाले पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब सैंकड़ों में आ रहा है। हालात दिन व दिन घातक हो रहे हैं। परंतु इस बीच लोगों की लापरवाही चरम पर है। कोई गाइडलाइन का पालन करने को तैयार नहीं है। न कोई समझने वाला है और ही कोई इस बीच लोगों को ऐसा करने पर रोकने वाला है। बाजारों में बेतहाशा रश है। यदि बात बस्सी ख्वाजू बाजार की हो तो इस बाजार में हालात बद से बदत्तर हैं। जोकि बेहद चिताजनक बात है। पिछले 24 घंटे में दो की कोरोना से मौत हो गई। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1010 हो चुकी है। जो 17 दिनों में 13 वीं मौत है। वहीं सोमवार को 542 पाजिटिव मामले सामने आए हैं। 17 दिनों में 3056 जहां नए मामले सामने आए हैं। 42 वर्षीय व्यक्ति और 79 वर्षीय महिला की हुई मौत

सोमवार को आई रिपोर्ट में 542 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए। जबकि दो की मौत हो गई। अब तक कोरोना कुल मरीजों की संख्या अब 31722 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 3170 नए सेंपल लिए गए, जबकि 2912 सेंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। कोविड-19 के आज तक लिए गए कुल सेंपलों की संख्या 1029821 हो गई। लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 994063 सेंपल नेगेटिव, जबकि 5843 सेंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 1279 सेंपल इनवैलड है और अब तक मौतों की संख्या 1010 है। एक्टिव केसों की संख्या 2421 है, जबकि ठीक होकर घर गए मरीजों की संख्या 30662 है। जिनकी कोरोना से मौत हुई है उनकी पहचान अर्बन होशियारपुर के 42 वर्षीय व्यक्ति व 79 वर्षीय महिला के रुप में हुई है।

chat bot
आपका साथी