प्रदेश में कैप्टन सरकार पूरी तरह फेल

होशियारपुर पंजाब में हालात बिल्कुल सरकार के हाथों से बाहर हैं। कोरोना संकट के चलते जब सभी दुकानें बंद थीं तब भी अवैध शराब का खेल सरकारी राजनीतिक संरक्षण में खुलकर खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 05:18 PM (IST)
प्रदेश में कैप्टन सरकार पूरी तरह फेल
प्रदेश में कैप्टन सरकार पूरी तरह फेल

जासं, होशियारपुर: पंजाब में हालात बिल्कुल सरकार के हाथों से बाहर हैं। कोरोना संकट के चलते जब सभी दुकानें बंद थीं, तब भी अवैध शराब का खेल सरकारी राजनीतिक संरक्षण में खुलकर खेला गया। जिससे सरकारी खजाने को 500 करोड़ की चपत लगी। जहरीली शराब की फैक्ट्रियां भी पकड़ी गई, परंतु सरकार ने सख्त कार्रवाई करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। गुरदासपुर,अमृतसर तथा तरनतारन जिला में नकली शराब पीकर लोगों के मरने की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद व भाजपा नेताओं जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, पूर्व मेयर शिव सूद,जिला महामंत्री विनोद परमार,सतीश बावा अशोक कुमार,संजीव अरोड़ा,चिटू हंस,सुरेश भाटिया ने कहा कि पंजाब में सरकार पूरी तरह फेल है। उन्होंने कहा कि शराब की तस्करी पंजाब में जमकर हो रही है। अब हालात बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे बन रहे हैं। नकली शराब पीने से मरने वाली घटना के बाद जिस तरह से मृतकों की लाशों की अस्पताल में बेअदबी हुई है, वह घोर अमानवीय कृत्य है। इसी तरह से मृतकों के परिवारों से भी पुलिस तथा अस्पताल के स्टाफ द्वारा संवेदनहीनता से व्यवहार किया जाना सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। भाजपा नेताओं ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की।

chat bot
आपका साथी