खालसा कॉलेज में करवाया सेमिनार

गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज फार वूमेन दसूहा में कंप्यूटर विभाग की तरफ से वेब होस्टिग विषय पर सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Mar 2020 03:22 PM (IST) Updated:Sun, 22 Mar 2020 03:22 PM (IST)
खालसा कॉलेज में करवाया सेमिनार
खालसा कॉलेज में करवाया सेमिनार

संवाद सहयोगी, दसूहा : गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज फार वूमेन दसूहा में कंप्यूटर विभाग की तरफ से वेब होस्टिग विषय पर सेमिनार करवाया गया। इस सेमिनार में बीसीए दूसरे सेमेस्टर के बच्चों ने वेब होस्टिग के अलग-अलग विषयों के साथ प्रेजेंटेशन दी। सेमिनार में बीसीए, पीजीडीसीए और डीसीए के विद्यार्थी शामिल थे। वाइस प्रिसिपल नरिदर कौर घुम्मण और डीन डॉ. रुपिदर कौर रंधावा ने सेमिनार में मौजूद विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की। प्रिसिपल डॉ. नीना अनेजा ने कंप्यूटर विभाग को इस मौके बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे सेमिनार लगाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके विभाग के प्रमुख प्रो. गुरविदर कौर, प्रो. जसविदर कौर, प्रो. मनिदर कौर, प्रो. पूनम भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी