साइंस आउटरीच प्रोग्राम में दशमेश अकादमी के विद्यार्थी सम्मानित

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के करवाए गए डॉ. एपी जे अब्दुल कलाम नेशनल साइंस आउटरीच प्रोग्राम में श्री दशमेश अकादमी के विद्यार्थियों व स्टाफ को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 12:18 AM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:13 AM (IST)
साइंस आउटरीच प्रोग्राम में दशमेश अकादमी के विद्यार्थी सम्मानित
साइंस आउटरीच प्रोग्राम में दशमेश अकादमी के विद्यार्थी सम्मानित

जेएनएन, होशियारपुर : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के करवाए गए डॉ. एपी जे अब्दुल कलाम नेशनल साइंस आउटरीच प्रोग्राम में श्री दशमेश अकादमी के विद्यार्थियों व स्टाफ को सम्मानित किया गया। होशियारपुर के शगुन रिसोर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने होशियारपुर जिले के विद्यार्थियों के लिए एक साइंस फेस्ट का आयोजन किया। इसमें श्री दशमेश अकादमी होशियारपुर के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यूनिवर्सिटी से आए साइंस विशेषज्ञ डॉक्टर जसविदर सिंह ने इस प्रोग्राम में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए। उन्होंने साइंस फेस्टिवल में साइंस को वास्तविक रूप में इस्तेमाल करने की विधियों के बारे में विशेष रूप से समझाया। विद्यार्थियों के ज्ञान को परखा गया। गणित व साइंस के इस नेशनल लेवल प्रोग्राम में अकादमी के विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान का प्रमाण दिया। यूनिवर्सिटी के करवाए गए प्रोग्राम में विद्यार्थियों को विशेष सम्मान दिया गया। अकादमी के सीईओ गुरसेवक और डायरेक्टर प्रोफेसर हरप्रीत सिंह ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी