वंशिका ने हासिल किए 94 प्रतिशत अंक

गढ़शंकर सतगुरु ब्रहमा नंद भूरीवाले राणा गजेंद्र चंद पब्लिक स्कूल मानसोवाल की दसवीं कक्षा का सीबीएसई का परिणाम शत- प्रतिशत रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jul 2020 03:41 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jul 2020 03:41 PM (IST)
वंशिका ने हासिल किए 94 प्रतिशत अंक
वंशिका ने हासिल किए 94 प्रतिशत अंक

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर: सतगुरु ब्रहमा नंद भूरीवाले राणा गजेंद्र चंद पब्लिक स्कूल मानसोवाल की दसवीं कक्षा का सीबीएसई का परिणाम शत- प्रतिशत रहा। स्कूल की प्रिसिपल कंचन बाला ने कहा कि 44 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 41 छात्र पहले दर्जे में पास हुए। परिणाम में स्कूल में वंशिका शर्मा 94 प्रतिशत अंक लेकर पहले, पलक 93 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे तथा दीया मिनहास ने 91 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पाया है। सिमरजीत कौर ने 90.02 प्रतिशत अंक लेकर चौथे व भारती 90 प्रतिशत अंक लेकर पांचवें स्थान पर रही। इस दौरानआचार्य स्वामी चेतना नंद जी भूरीवालों ने भविष्य के लिए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

chat bot
आपका साथी