81 हजार एमएल अवैध शराब समेत चार नशा तस्कर चढ़े हत्थे

जिला पुलिस ने विभिन्न नशा तस्करों से करीब 81750 एमएल अवैध शराब बरामद की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:30 PM (IST)
81 हजार एमएल अवैध शराब समेत चार नशा तस्कर चढ़े हत्थे
81 हजार एमएल अवैध शराब समेत चार नशा तस्कर चढ़े हत्थे

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : जिला पुलिस ने विभिन्न नशा तस्करों से करीब 81,750 एमएल अवैध शराब बरामद की। डीएसपी रविद्र सिह मुकेरियां ने बताया कि उन्होंने एएसआइ जसवीर सिंह पुलिस पार्टी समेत गांव नाहरपुर मौजूद थे। उन्हें किसी ने बताया कि आशा कुमारी पत्नी सुरेश कुमार वासी संगोकतराला थाना मुकेरियां अपने घर के बाहर प्लास्टिक कैन में नाजायज शराब बेच रही है। उन्होंने फिर पुलिस पार्टी समेत संगोकतराला रेड मारी तो पुलिस पार्टी को आता देख एक औरत मौके से ंवहां से भागने लगी तो उसे काबू करके उसका नाम पूछा गया। उसने अपना नाम आशा कुमारी पत्नी सुरेश कुमार वासी संगोकतराला थाना मुकेरिया बताया, जिसकी तलाशी करने पर प्लास्टिक कैन में से 30,000 एमएल नाजायज शराब बरामद हुई। इसी तरह एक अन्य मामले में बचित्र सिंह वासी गांव गगवाल थाना इंदौरा हिमाचल प्रदेश से 6750 मिली लीटर, केवल कृष्ण वासी गांव गेरा थाना हाजीपुर से 12 बोतल देसी शराब, सुरजीत सिंह वासी गांव बेली थाना फतेहपुर हिमाचल से 36,000 एमएल नाजायज शराब बरमाद कर सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी