ब्लड मशीन वेलफेयर सोसायटी ने लगाया रक्तदान कैंप

ब्लड मशीन वेलफेयर सोसायटी की तरफ से 75वें आजादी के अमृत महोत्सव पर सिविल अस्पताल मुकेरियां में रक्तदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 07:53 PM (IST)
ब्लड मशीन वेलफेयर सोसायटी ने लगाया रक्तदान कैंप
ब्लड मशीन वेलफेयर सोसायटी ने लगाया रक्तदान कैंप

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : ब्लड मशीन वेलफेयर सोसायटी की तरफ से 75वें आजादी के अमृत महोत्सव पर सिविल अस्पताल मुकेरियां में रक्तदान कैंप लगाया गया। इसका शुभारंभ सीनियर मेडिकल अफसर जीपी सिंह की देख रेख और सोसायटी मेंबरों ने राष्ट्रगान कर किया। इस कैंप में कुल 101 युवा भाई और बहनों की तरफ से रक्तदान किया गया। इस कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर मुकेरियां के विधायक जंगी लाल महाजन आए। उन्होंने सोसायटी के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। विधायक महाजन ने कहा कि किसी एक इंसान की तरफ से किया हुआ रक्तदान का एक यूनिट भी किसी के परिवार की जिदगी बचा सकता है। कैंप में डीएसपी मुकेरियां कुलविदर सिंह विर्क ओर सीनियर मेडिकल अफसर बूढ़ाबड़ ने भी शिरकत की। उन्होंने सोसायटी के कार्यों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास दूसरो को जागरूक करने वाला है। सोसायटी के सेवादारों ने बताया कि सोसायटी का यह 57वां रक्तदान कैंप है और यह कैंप पूरे भारत वर्ष में निफा के सहयोग से 750 अलग अलग स्थानों पर लगाए जा रहे हैं। रक्तदान के लिए समाजसेवी संस्थाएं लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने प्रयास कर रही है, परंतु इनके प्रयास तभी सार्थक होंगे। जब हम स्वयं रक्तदान करने के लिए आगे आएंगे। कैंप में राजपूत करणी सेना और ई -मर्ज इंस्टीच्यूट का भी भरपूर योगदान रहा। इस अवसर पर सोसायटी सदस्य रघु महाजन, सौरव शर्मा, ठाकुर बेन्नी मिन्हास, प्रदीप सिंह प्लाहा, राजदीप सिंह, निशांत चिब, प्रदीप, गगन राणा, अजय, परविदर, अमित देव, प्रिस, राजा, शिवम महाजन, संजीत मिन्हास, अनिल महाजन, गौरव शर्मा, ऋषभ आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी