वार्डों से छेड़छाड़ की, तो कोर्ट जाएगी भाजपा

मुकेरियां नगर कौंसिल चुनावों को नजदीक आते देख अपनी हार से डरते हुए कांग्रेस गलत तरीके से वार्डबंदी करवा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 10:02 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 10:02 PM (IST)
वार्डों से छेड़छाड़ की, तो कोर्ट जाएगी भाजपा
वार्डों से छेड़छाड़ की, तो कोर्ट जाएगी भाजपा

संवाद सहयोगी, मुकेरियां: नगर कौंसिल चुनावों को नजदीक आते देख अपनी हार से डरते हुए कांग्रेस गलत तरीके से वार्डबंदी करवा रही है। अगर मौजूदा वार्डों से छेड़छाड़ की गई, तो इसके खिलाफ भाजपा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। उक्त बातों का प्रकटावा जिला महामंत्री भाजपा अजय कौशल सेठू एवं मंडल अध्यक्ष शहरी नीरज साहनी बंटी ने किया। उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस को आने वाले नगर कौंसिल के चुनावों में हार का डर सता रहा है, इसलिए वह सत्ता बल का प्रयोग कर अपने उम्मीदवारों को जिताने की मंशा से मौजूदा वार्डों को संभावी उम्मीदवार के अनुसार तोड़ने की कोशिश में है। इसलिए नगर कौंसिल के कर्मचारी घर-घर जाकर जाति के आधार पर जनगणना कर रहे है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस समय नगर कौंसिल में भाजपा अकाली दल की कमेटी थी, तो शहर के अलग अलग वार्डों के विकास के लिए करोड़ो के टेंडर लगाए गए थे, मगर चुनावी लाभ लेने के लिए मौजूदा कांग्रेस के नेता एवं नगर कौंसिल के अधिकारियों ने सभी होने वाले कार्य रोक दिए थे। अब जब नगर कौंसिल की कमेटी की अवधि पूरी होने के चलते कमेटी भंग हो चुकी है, तो वोटरों को लुभाने के लिए तथा अपने चहेतों को खुश करने के लिए विकास के कार्य शुरू कर दिए है। वर्णनीय है की कुछ ऐसी गलियों को बनाने की तैयारी की जा रही है जो कुछ समय पहले बनी हैं और उन्हें बनाने की जरूरत नहीं है। मगर कुछ ऐसी गलियां भी है जो खस्ता हाल में होने के बावजूद उन्हें बनाने की और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वार्डो से छेड़छाड़ की गई तो इसके खिलाफ संघर्ष किया जाएगा तथा मामले को हाई कोर्ट में ले जाया जाएगा। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जंगीलाल महाजन ,पूर्व नगरकौंसिल अध्यक्ष दविद्र कुमार महाजन ,पूर्व पार्षद जीवन महाजन व पूर्व पार्षद भूपिंद्र सिंह वालिया आदि भी उपस्थित थे वहीं इस बारे में ईओ करमिंद्र पाल सिंह ने कहा कि वार्ड बंदी के लिए डायरेक्टर स्थानीय निकाय विभाग पंजाब ने पत्र जारी किया है। पत्र में दी गई हिदायतों के अनुसार कार्य किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी