बेगमपुरा टायगर फोर्स की भूख हड़ताल जारी

97 व्यक्तियों की बिना शर्त रिहाई के लिए सचिवालय में रखी भूख हड़ताल मंलगवार को 7वें दिन में शामिल हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 11:11 PM (IST)
बेगमपुरा टायगर फोर्स की भूख हड़ताल जारी
बेगमपुरा टायगर फोर्स की भूख हड़ताल जारी

जेएनएन, होशियारपुर : 97 व्यक्तियों की बिना शर्त रिहाई के लिए सचिवालय में रखी भूख हड़ताल मंलगवार को 7वें दिन में शामिल हो गई। आज क्रमवार संजीव, हरीपाल, संजीव नारा, रोहत, अमृत, प्रदीप आदि भूख हड़ताल पर बैठे। श्री गुरु रविदास साधू सम्प्रदाय सोसायटी के प्रधान कुलवंत आज की भूख हड़ताल में पहुंचे। इस मौके पर संतों ने कहा कि उन सभी को इकट्ठे होकर काम करना होगा, तो ही इस संघर्ष में जीत प्राप्त हो सकती है। फोर्स के नेताओं ने कहा कि मंदिर गिराना सरकार की तरफ से जमीन कब्जे में लाने की साजिश थी। कोर्ट की तरफ से गुरु घर के लिए स्थान बदलने का बात भी कौम को मं•ाूर नहीं है। बेगमपुरा टायगर फोर्स ने मांग की जेल में बंद 97 साथियों को बाइज्जत बरी किया जाए। श्री गुरु रविदास मंदिर की जमीन को पक्के तौर पर गुरु घर के नाम पर अलाट करके निर्माण शुरू की जाए। इस मौके पर अशोक, तारा चंद, अवतार बस्सी खुवाजू, अमरजीत, सोमदेव, देवराज, वीरपाल, जस्सा, सुखदेव, जसवीर, सोमदेव, राम जी, संदीप, विजय, बब्बू सिगड़ीवाल, सुखविदर, शुभम, अजय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी