मांगें न मानी तो, आठ जुलाई से करेंगे धरना- प्रदर्शन

तलवाड़ा भाखड़ा ब्यास इंप्लाइज यूनियन एटक ने अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को चीफ दफ्तर के गेट पर रैली करके बीबीएमबी प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 11:28 PM (IST)
मांगें न मानी तो, आठ जुलाई से करेंगे धरना- प्रदर्शन
मांगें न मानी तो, आठ जुलाई से करेंगे धरना- प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा: भाखड़ा ब्यास इंप्लाइज यूनियन एटक ने अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को चीफ दफ्तर के गेट पर रैली करके बीबीएमबी प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। इस अवसर पर यूनियन के प्रधान अशोक कुमार ने कहा कि हम काफी समय से अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने की मांग करते आ रहे हैं, पर बीबीएमबी प्रबंधन ने इस पर कोई उचित निर्णय अभी तक नही लिया है। इस कारण कर्मचारियों तथा यूनियन में असंतोष है। उन्होंने मांग की कि कोरोना महामारी के चलते बीबीएमबी में काम करते कर्मचारियों को पंजाब सरकार के आदेशों के तहत 50 प्रतिशत संख्या के अनुसार काम लिया जाए और उनको सैनिटाइजर, मास्क व दस्ताने भी उपलब्ध करवाए जाएं। प्रधान अशोक कुमार ने कहा कि उक्त मांगों के बारे में बोर्ड प्रशासन को लिखित में बताया है, पर अभी तक आवश्यक जानकारी उन्हें नही दी गई है। उन्होंने कहा कि अब यूनियन मजबूरीवश आठ जुलाई को बोर्ड कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय ले रही है। इस अवसर यूनियन ने बीबीएमबी में पहले की तरह सेना के रिटायर मेजर जनरल को बतौर चेयरमैन पद पर लगाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी